मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से वापस लौट रहे पिकअप पलटने से 15 घायल

Dec 10, 2024 - 23:55
 0  33
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से वापस लौट रहे पिकअप पलटने से 15  घायल

बालोद। बालोद जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है मंगलवार को राजाराव पठार मेले से लौट रहे लोगों का पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस हादसे में कुल 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है जानकारी के अनुसार, घटना गुरूर थाना क्षेत्र के कंकालिन मोड़ की है, जहां पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे के समय वाहन में करीब 30 लोग सवार थे, जो वीर मेला और मुख्यमंत्री कार्यक्रम से घूमकर अपने गांव नारागांव लौट रहे थे घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

बता दें कि नेशनल हाईवे 30 के मरकाटोला सीआरपीएफ कैंप के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ राजा राव पठार मेला देखकर घर लौट रहे दो युवकों की बाइक बोलेरो वाहन से टकरा गई इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार 5 लोग घायल हो गए यह मामला पुरूर थाना क्षेत्र का है। इसी हाईवे पर एक और हादसा हुआ जानकारी के मुताबिक, पुरूर थाना क्षेत्र के साहू ढाबा के आगे एक मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो गई इसके बाद मोटरसाइकिल से एक ऑटो भी टकरा गया इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए सभी घायल और मृतक राजा राव पठार मेला देखकर लौट रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow