9 दिवसीय श्री राम कथा का हुआ समापन....

Dec 12, 2024 - 18:49
Dec 12, 2024 - 19:00
 0  22

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़सरा 03 दिसंबर से 11 दिसंबर तक 9 दिवसीय श्री राम कथा का बीते बुधवार को समापन हुआ आज प्रातः से ही सभी मुख्य कथा श्रोताओं ने हवन पुर्णाहुति की । बाद इसके कथा व्यास जी ने सभी कथा श्रोताओं पर अपने आशीर्वचन का सिंचन किया देर शाम कथा व्यास जी के साथ फुलों की होली खेली गई जिसमे उपस्थित सभी कथा श्रोताओं ने खुशियां मनाई । ततपश्चात भगवान राम संध्या आरती हुई । इसके बाद कथा व्यास जी के विदाई का कार्यक्रम शुरु हुआ । इसके पुर्व मुख्य कथा श्रोताओं सहित सभी ने कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त की वही व्यास जी ने मुख्यतः सभी को श्री फल भेट कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया ।

 लगातार धार्मिक आयोजन कराने के लिऐ हमारे गांव के लोग हमेशा रहते हैं तैयार :- 9 दिनों तक चले श्री राम कथा महोत्सव के समापन के अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू ने कहा कि जब भी हमारे गांव मे धार्मिक आयोजन होता है उसमे हमारे गांव के सभी लोगों को सहयोग रहता है जब कभी भी हमारे गांव मे इस तरह के आयोजन हुऐ है हमारे गांव के युवाओं ने अपना अमुल्य योगदान दिया है प्रत्येक वर्ष इसी तरह का धार्मिक आयोजन होता रहे इसके लिऐ आप सभी से सलाह कर रुपरेखा तैयार किया जायेगा  वहीं उपस्थित गांव के सभी गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान विश्व कल्याण समिति के पदाधिकारी , सदस्यों सहित काफी संख्या मे कथा श्रोतागण उपस्थित रहें । अंतिम दिन प्रसाद की व्यवस्था टाकेंन्द्र पाण्डेय जी के द्वारा की गई थी जिसके लिऐ समिति सहित श्रोतागणों ने उन्हे धन्यवाद प्रेषित किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow