अपराधियों पर पुलिस की कार्यवाही जारी....

Apr 22, 2024 - 18:21
 0  81
अपराधियों पर पुलिस की कार्यवाही जारी....

सारंगढ़ । विवरण पुलिस अधीक्षक सुनिल शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा लगातार नशा शराब में संलिप्त व्यक्तियों पर अपराध रोकथाम एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया है जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी श्रीमती भावना सिंह के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस द्वारा लगातार शहर में पेट्रोलिंग के दौरान रोड में बेवजह घुमने वालों को रोककर पुछताछ कर समझाईस दी जा रही है तथा तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाडी चलाने वालों के उपर लगातार मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा रही है तथा होटल ढाबा लाज की चेकिंग की जा रही है, चखना सेंटरों घर शराब पीने व पीलाने वालो के 

आरोपीगण 1. अमर मिरी पिता दिलचंद मिरी उम्र 27 वर्ष सा० कोतरी 2. खेलकुमार निषाद पिता रेशमलाल उम्र 26 वर्ष सा० टिमरलगा 3. कपिल साहू पिता नारायण साहू उम्र 23 वर्ष सा० अमेठी 4. राज निषाद पिता पोकराम निषाद उम्र 20 वर्ष सा० अमेठी 5. हेमंत महंत पिता आनंद महंत उम्र 19 वर्ष सा० अमेठी 6. चंद्रशेखर साहू पिता कंवल सिंह साहू उम्र 56 वर्ष सा० छोटे खरी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 अप०कं०- 317/2024 धारा 34 (1) (क) आबकारी एक्ट में आरोपी दिपक कुमार साहनी पिता स्व०रामजी साहनी उम्र 40 वर्ष सा० कुशलनगर सारंगढ़ थाना सिटी कोतवाली सांरगढ़ से अवैध साढ़े 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 450/रू० विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अप०कं०- 326/2024 घारा 34 (2)59 (क) आबकारी एक्ट में आरोपी गंगाधर नायक पिता बोच्चो नायक उम्र 55 वर्ष सा० भीमसेनडीह थाना सिटी कोतवाली सांरगढ से अवैध 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000/रू० विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अप०कं०- 327/ 2024 धारा 34 (1) (क) आबकारी एक्ट में आरोपी धीरज अजगल्ले पिता रोहीदास अजगल्ले उम्र 36 वर्ष सा० हरदी थाना सिटी कोतवाली सांरगढ से अवैध साढ़े 20 पाव देशी प्लेन शराब जुमला 3.600 लीटर शराब कीमती 1800/ रू० विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

अप०कं०- 328/2024 धारा 34 (1) (क) आबकारी एक्ट में आरोपी अमन मनहर पिता अशोक मनहर उम्र 28 वर्ष सा० भोजपुर थाना सिटी कोतवाली सांरगढ़ से अवैध 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 400/रू० विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावना सिंह, सउनि राजेश यादव, सउनि मस्तराम कश्यप, सउनि सैनाथ लकड़ा, सउनि सुनिता अजगल्ले, प्र०आर०-01 केशव प्रसाद देवता, प्र०आर०-74 भीमसेन सिदार, आरक्षक कमांक-134 पुरुषोत्तम राठौर, 161 अजय लहरे, 328 भुवनेश्वर चंद्रा, 263 योगेश कुर्रे, 342 गोपी सिदार की प्रमुख भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow