कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
आशुतोष गुप्ता सीपत
सीपत मटियारी में स्व. मयाराम साहू के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। मटियारी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। मटियारी नवा तालाब पहुँची जहां से कलश में जलभर कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। गौरतलब है कि कथा व्यासपीठ पंकजा दीदी एवं प्रज्ञा दीदी विराजमान हुई जो अमृतमयवाणी से लोगों को कथा का रसपान करा रही हैं। कलश यात्रा पश्चात वेदी पूजन के साथ कथा प्रारंभ किया गया। यजमान के रूप में महेंद्र साहू व श्रीमती ज्योति साहू रामवतार ओर कौशल्या साहू बैठे हुए है। कलश यात्रा वीरेंद्र साहू, अंकिता साहू, सुरेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू, गिरजा साहू, नीरा साहू, सतरूपा साहू, दुर्गा साहू, गोवर्धन साहू, बोधन हेमंत, नरेंद्र साहू, संतोष पुष्पा साहू, शुभम साहू, प्रशांत साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल हुए।
What's Your Reaction?