जिला में भाजपा द्वारा एक साथ 10 मंडल अध्यक्षों का होगा घोषणा

Dec 19, 2024 - 21:04
 0  112
जिला में भाजपा द्वारा एक साथ 10 मंडल अध्यक्षों का होगा घोषणा

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ भाजपा के संगठन चुनाव में कुल एक साथ 10 मंडल अध्य‌क्षों की घोषणा मंडलों की बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्राप्त लिफाफा खोलकर मंडल अध्य‌क्ष की घोषणा की । इस संबंध में चुनाव अधिकारीयों की बैठक जिला चुनाव अधिकारी सौरभ सिंह द्वारा लिया गया तथा मंडल चुनाव प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश पश्चात मंडल अध्यक्षों की घोषणा करने लिफाफा सौंपा गया । गौरतलब है कि - भाजपा द्वारा इस वार महिला को भी अवसर देने व सभी समाज का समान प्रतिनिधित्व का अवसर देने विचार मंथन की है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपने नये मंडल अध्यक्ष का बेसब्री से इंतजार है । सरिया मंडल में अजय गोपाल, लेंध्रा मंडल में रामनारायण देवांगन, सालर मल्दा में कैलाश पंडा, भेड़वन गुडे़ली में डा. दिनेश जांगड़े, कोसीर है त्रिलोक देवांगन, केड़ार में अलग राम साहु, सरसींवा में मनोज जायसवाल, भटगांव में अमित अग्रवाल, बिलाईगढ़ एवं पवनी में ज्योति पटेल चुनाव अधिकारी के रूप में मंडल अध्यक्ष की घोषणा करेंगे । यह जानकारी जिलाध्यक्ष भाजपा सुभाष जालान के द्वारा दी गई हैं । जिला अध्यक्ष जलन जी ने बताया कि - सारंगढ़ मंडल अध्यक्ष एवं बरमकेला मंडल अध्यक्ष के नाम का उद्घोषणा अपरिहार्य कारणों से अभी रोकीं जा रही हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow