भाजपा ने 25 जून को आपात काल विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया

सरंगढ़ । भजपा के द्वारा आपातकालीन विभाषिका स्मृति दिवस के इस कार्यक्रम में जिसके मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता छग राज्य वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज थे ।कार्यकम में सबसे पहले भाजपा नेता छग राज्य वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, सुभष जालान द्वारा भारत माता को पुष्पांजलि कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया । मंच का संचालन अजय गोपाल के द्वारा किया गया इसी कड़ी में उद्बोधन के लिए पुनितराम आमंत्रित किये गयें ततपश्चात सुभाष जालान ने उद्बोधन दिया और बताया गया कि - आपातकालीन 25 जून 1975 को लगाया गया और हमारे नेताओं को किस प्रकार जेल में बंद किया गया । ततपश्चात उदबोधन के लिए अशोक बजाज आमंत्रित किये गयें । अशोक बजाज ने अपने उतबोधन में 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा देश में आपात काल लगाकर लोकतंत्र को कुचला गया था, मानव अधिकारों का हनन किया जाकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को जेल में डाल दिया गया था । प्रेस पर सेंसर लगा दिया गया था 25 जून भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन के रूप में दर्ज है । इस दिन लोकतान्त्रिक व्यवस्था में विश्वास करने वाले संगठनों द्वारा आपात काल की कटु स्मृति को जन जन पहचाना है और बोला गया कि - आपातकालीन को हमारे देश में किस तरह से थोपा गया था । इतना बोल कर अपने उद्बोधन को विराम दियें ।
इस कार्यक्रम में सुभाष जालान, नन्दनी वर्मा, अजय गोपाल, ज्योति पटेल, कैलाश पंडा, पुनीत राम, द्वारिका, निखिल बानी, हरिनाथ खूंटे, पवन देवगन दुर्गेश केशरवानी रामनारायण देवांगन एवम वरिष्ठ कार्यकर्ता जगन्नाथ केशरवानी, दुर्गा प्रताप जी और भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, देवेंद्र रात्रे, चिंता साहू, रविन्द्र पटेल, भूषण चंद्र , परदेशी व देव् तुल्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?






