एपीएस का वार्षिकोत्सव शानदार रहा, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

Dec 21, 2024 - 21:41
 0  77
एपीएस का वार्षिकोत्सव शानदार रहा, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अशोका पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ ।वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में मंच पर इंद्र धनुष के रंगों की छठा बिखेर दी । मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार के द्वारा पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन किया गया । छात्र - छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना और मंचस्थ अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ । समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ और बैंज लगाकर स्वागत किया गया । साथ ही साथ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को विशेष रूप से संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, संजय भूषण पांडे, अजेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, श्रीमती मधु केजरीवाल, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का मंच पर गायन और नृत्य के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया ।

विदित हो कि - अशोका पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जे मिश्रा ने कहा कि - शिक्षा में गुणवत्ता और मानवीय विकास के साथ संस्कार की सीख देना हमारी मुख्य प्राथमिकता है । वही मुख्य अतिथि अरुण मालाकार ने कहा कि - सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्य, आदर्शो तथा समसामयिक विषयों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा बच्चों के नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता - पिता और शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है । इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी और अधिकारियों का विशेष सहयोग और समर्पण रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow