रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन....

Dec 23, 2024 - 15:45
Dec 23, 2024 - 21:03
 0  10

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम बड़सरा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का समापन क्षेत्र के जनपद सदस्य व महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष सुनील साहू की उपस्थिति मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर हुआ।अतिथियो ने सभी स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र भी सौंपा। राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का आयोजन ग्राम बड़सरा में "मेरा युवा भारत के लिए युवा व डिजिटल साक्षरता के लिए युवा" का समापन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील साहू ने कहा कि ग्राम में स्वयसेवको ने सात दिवस रहकर कठिन तपस्या के साथ परिश्रम कर दिखाया है। हम सभी ग्रामवासी स्वयंसेवक के उनके पद चिन्हो का अपने जीवन में आत्मसात करने की कोशिश करेंगे।ऐसा सेवा शिविर लगाने के लिए स्वयंसेवको को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम अधिकारी चोल साय चेरवा ने सभी अतिथि और ग्रामवासियो को आवश्यकता अनुरूप मदद और सहयोग के लिए मंच से धन्यवाद कहा। अंत में सभी उपस्थित अतिथि व ग्रामवासियो का आभार महाविद्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार सातपुते ने व्यक्त किया।

स्वयंसेवकों प्रातः से रात्रि तक अपने सेवा कार्य से देते थे सीख :- शिविर में स्वयंसेवको ने ग्राम बड़सरा में रहकर प्रातः जागरण कर नारे के माध्यम से ग्राम वासियों को स्वच्छता, प्रकृति प्रेम, नशा उन्मूलन, भारत माता के प्रति लगाव और स्वस्थ रहने के प्रति सन्देश पहुँचाया और गांव में प्रायोजना कार्य के अंतर्गत सड़क में गड्डे भरना चबूतरा निर्माण,सार्वजानिक स्थल सहित स्कूल प्रांगण की साफ सफाई, मंच लिपाई का कार्य किया। साथ ही बौद्धिक परिचर्चा में नशा मुक्ति, करियर मार्गदर्शन, कृषि उपज,पशु रखरखाव और पशुओ में होने वाली बीमारी की जानकारी व बचाव, मानव स्वास्थ्य संबंध में होने वाली बीमारी से बचाव और जातपात,छुआछूत, जैसे मुद्दे पर बाबा गुरु घासीदास के प्रेरणा पूर्वक दिए कथन और विचार डाला गया और नारी उत्पीड़न कानून,गुड टच बैड टच, की जानकारी मिशन वात्सल्य विधिक जागरूकता आदि जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सेहत अच्छी रखने रासेयो सम्बंधित खेल रूमल झपट्टा संध्या, पिट्ठूल खेले गए और मनोरंजन किया गया। संध्या ग्राम भ्रमण कर लोगो से समस्या जानी गई,साथ ही वृद्धा लोगो को साक्षर करने की हेतु प्रयास स्वयंसेवको ने किया। रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्राम वासियों को आमंत्रित कर शिक्षा प्रद नाटक, नुक्कड़,गीत संगीत कर अनेक कुरीतियों पर आधारित प्रस्तुति भी दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow