जनपद पंचायत सारंगढ़ एवं बरमकेला में निराश्रित पेंशनधारियों की संख्या घटी
विधानसभा में विधायक उत्तरी जांगड़े ने उठाया था सवाल....
भाजपा शासन काल में पेंशनधारियों एवं राशन कार्ड धारियों की जाती है कटौती....
सत्यापन के दौरान 11855 हितग्राहियों को किया गया आपात्र....
सारंगढ़। शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने विधानसभा में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े से सवाल किया था कि क्या महिला एवं बाल विकास मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि :-(क) विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ के अन्तर्गत जनपद पंचायत सारंगढ़ एवं बरमकेला में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत निराश्रित पेंशनधारियों की कुल संख्या वित्तीय वर्ष 2023-24 से 25 नवम्बर तक कितनी है? वर्षवार जानकारी देवें? (ख) क्या सत्यापन के नाम पर अक्टूबर, 2024 में निराश्रित पेंशनधारियों को अपात्र किया गया है? उन्हें अपात्र करने का कारण क्या है? विस्तृत विवरण देवें? जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री (श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े) : ने बतलाया कि (क) विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ के अंतर्गत जनपद पंचायत सारंगढ़ एवं बरमकेला में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं से वित्तीय वर्ष 2023-24 कुल 69,796 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 25 नवम्बर तक कुल 57,941 हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
(ख) जी हाँ। अपात्र करने के कारण का विवरण निम्न अंकित है - 1. पात्रता आयु से हितग्राही के आयु कम होना । 2. विधवा नहीं होना । 3. परित्यक्त नहीं होना । 4. पात्रता हेतु दिव्यांगजनों के लिए निर्धारित दिव्यांगता का प्रतिशत दिव्यांग हितग्राही का नहीं होना। इस तरह सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत सारंगढ़ एवं बरमकेला में 11855 हितग्राहियों के पेंशन को विभाग द्वारा आपात्र की गई है जिससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार निराश्रितों के प्रति कितना संजीदा है।
What's Your Reaction?