मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के सूने मकान से 17.50 लाख कैश समेत 48 लाख रूपये की सनसनीखेज चोरी
वारदात को खुद के लिए चैलेंज मान पुलिस आई एक्शन मोड में, 5 सन्देहियों को लिया कस्टडी में
रायगढ़। पुसौर थाना अंतर्गत ग्राम जतरी में चोरों ने पुलिस को ललकारते हुए एक संगीन वारदात को अंजाम दिया है। असिस्टेंट डायरेक्टर (संचालनालय लोकशिक्षण) धनंजय सारथी के सूने मकान में बीते दिवस चोर 17.50 लाख रूपये कैश 10 जोड़ी पायल (कीमत लगभग 4 लाख रूपये) सोने के 3 हार, 3 मंगल सूत्र, बिछिया लगभग 28 तोला (कीमत 22 लाख रूपये) 3.5 तोला का सोने का कंगन लगभग 70 हजार रूपये के कपड़ों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। चोरी अनुमानित 48 लाख रूपये की है। यही नहीं, अपनी पहचान छिपाने के मकसद से चोर जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले उड़े।
इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश परमकाम, डीएसपी (साईबर क्राईम) अभिनव उपाध्याय पुसौर थाना प्रभारी आरके बंजारे व फॉरेंसिक एक्सपर्ट ग्राम जतरी पहुंचे और घटना स्थल का मुआयअना किया। चोरी की गुत्थी सुलझाने के ध्येय से पुलिस डॉग रूबी की मदद भी ली गई। रूबी की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे किसी जानकार व्यक्ति का हाथ है।
न्यू ईयर पर मां समलेश्वरी और दंतेश्वरी के दर्शन के लिए गए थे....
पुसौर थानांतर्गत ग्राम जतरी निवासी धनंजय सारथी लोक शिक्षण विभाग के संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ हैं। संचालनालय में पदस्थ होने की वजह से वे परिवार सहित रायपुर में ही रहते हैं। वहीं जतरी में उनकेे पुश्तैनी मकान में उनकी बहन व बहनोई रहते है। धनंजय घर की देख-रेख के लिए अवकाश के दिनोंं में आना-जाना करते हैं। वहीं नर्व वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे परिवार सहित संबलपुर जाकर मां समलेश्वरी के दर्शन करने के लिए वे अवकाश लेकर एक जनवरी को संबलपुर गये थे। उनके साथ उनके बहन व बहनोई भी गये थे। चूंकि उनके बेटे की 26 जनवरी को शादी है लिहाजा जतरी वाले घर के बाहरी हिस्से की मरम्मत कराने के लिए उन्होंने कुछ दिनों से लेबर लगा कर काम शुरू करवाया था, जिसमें पास के ही गांव रूचिदा के पांच श्रमिक व एक रिश्ते का भाई काम कर रहे थे । ये सभी कामगार 27 दिसंबर से काम कर रहे थे। चूंकि मकान के बाहरी हिस्से में काम चल रहा था, लिहाजा बाहर जाने के दौरान मकान को बंद कर दिया गया था और घर पर कोई नहीं था।
धनंजय सारथी परिवार सहित एक जनवरी को संबलपुर में मां समलेश्वरी के दर्शन के बाद वे दंतेवाड़ा पंहुचे और 2 जनवरी को मां दंतेश्वरी का दर्शन कर तीन तारीख की रात को रायगढ़ पहुंचे। वहीं जतरी में जब वे अपने घर गये तो भीतर का नजारा देख सभी के होश उड़ गये। घर का सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखी आलमारी भी गिरी हुई थी । चोरी की आशंका को देखते हुए उन्होंने तत्काल डायल 112 को कॉल किया। वहीं रात मेें डायल 112 वाहन पंहुची और प्रारंभिक मुआयना करने के बाद चोरी की घटना की जानकारी उन्होने पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे को सूचना दी। चोरी की बड़ी वारदात को लेकर रोहित बंजारे ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। वहीं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देश पर शनिवार की सुबह पुसौर थाने की टीम के साथ ही सायबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय व उनकी टीम तथा फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने ग्राम जतरी पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।
पीछे के रास्ते से घुसे थे चोर......
धनंजय सारथी का मकान ग्राम जतरी में तकरीबन डेढ़ एकड़ में बने फार्म हाऊस के साथ बना हुआ है। गांव की मुख्य सडक़ की ओर मकान का रास्ता है परंतु पीछे की ओर से भी फार्म हाऊस में आने के लिए एक अन्य रास्ता बना हुआ है। मकान के सामने तरफ का हिस्सा पक्का है तथा आंगन के बाद पीछे की ओर कच्चा मकान बना हुआ है। बताया जा रहा है कि फार्म हाऊस में दाखिल होने के बाद मकान के पीछे की ओर छप्पर से होते हुए चोर आंगन में उतरे और वहां से मकान में दाखिल होकर घटना को अंजाम दिया है।
एसपी ने स्वयं सम्हाली कमान......
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने सर्वप्रथम सायबर सेल की टीम को पुसौर थाने की टीम के साथ जांच के लिए रवाना किया था। वहीं फोरेंंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल की। वहीं एसपी दिव्यांग पटेल स्वयं भी ग्राम जतरी पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद परिवार वालों से बातचीत कर अपने मातहत स्टाफ को आरोपियों की पतासाजी के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए।
सीसीटीवी डीवीआर ले उड़े चोर......
सारथी परिवार के मकान में काफी शातिराना ढंग से आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूने मकान में पीछे की ओर से दाखिल होकर घर का सारा सामान छान मारा और जहां से जो मिला उसे उठा लिया। बताया जा रहा है कि घर में रखी धनंजय सारथी के पिता पी. एल. सारथी की दो तथा दो उनके खुद की व तीन भाई की आलमारी सहित छोटी-बड़ी कर कुल सात आलमारियों में रखे अलग-अलग कैश व सोने चांदी के आभूषण को पार कर दिया। यही नहीं, बल्कि साक्ष्य छिपाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी चोर ले उड़े।
इन सामानों की हुई चोरी......
सारथी परिवार के मकान से चोरों ने सोने के गहने में तीन हार सेट, मंगलसूत्र, झु़मके और अन्य गहने लगभग 28 तोला के हैं। इसकेे अलावा चांदी की पायल व अन्य जेवर तथा लगभग 17 लाख रूपए नगद एवं 15 नग पैठनी साड़ी जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए बताई जा रही है तथा अन्य 25 साडिय़ां व कपड़े की चोरी हुई है। नगद सहित स्वर्ण आभूषण व अन्य सामानों को मिला कर तकरीबन 48 लाख रूपए की चोरी होने की बात सामने आ रही है।
पुलिस डॉग रूबी की ली गई मदद.....
चोरी की वारदात के आरोपियों की पतासाजी के लिए जहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट व तकनीकी टीम ने बारीकी से पूरे मकान की जांच की तथा बिखरे हुए सामान व आलमारी में फिंगर प्रिंट भी जमा किये। वहीं पुलिस डॉग रूबी की भी मदद ली गई। रूबी को मकान से निकल कर गांव की गलियों से होते हुए खेत की ओर गई थी। इससे माना जा रहा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद गांव से खेत के रास्ते बाहर गये हैं।
बेटे व बेटी की शादी के लिए कैश व गहने किये थे जमा.....
सहायक संचालक धनंजय सारथी ने केपिटल छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना काल में उनके परिवार के कुछ सदस्यों को उन्होंने खो दिया है। इसके बाद से उनके परिवार के पालन पोषण की भी जिम्मेदारी भी उनके उपर है। वहीं बेटी व बेटा का विवाह भी करना है। यही वजह है कि धीरे-धीरे उन्होंने कैश व गहने घर में लाकर जमा करना शुरू किया था। वर्तमान में बेटे की शादी 26 जनवरी को रायगढ़ में होनी है उसके लिए भी कुछ गहने व कपड़े खरीदे थे जो चोरी हो गये हैं।
सन्देहियों से की जा रही है पूछताछ.....
सारथी परिवार के मकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने मकान के भीतर व आलमारी से फिंगर प्रिंट लिये हैं। वहीं मकान के बाहरी हिस्से में काम कर रहे श्रमिकों से भी पूछताछ की गई है तथा शक के आधार पर उनके फिंगर प्रिंट भी लिये गये है जिनका मिलान किया जायेगा। वहीं पांच संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है तथा उनसे भी पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही चोरी की यह गुत्थी सुलझ जायेगी।
What's Your Reaction?