निर्दलीय फार्म खरीदने वाले क्या लड़ेंगे चुनाव....?
रायगढ़ - नगर निगम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे ही चुनाव लड़ने वालों के नाम सामने आते जा रहे है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जितने लोग निर्दलीय के रूप में फार्म खरीदी कर रहे है उनमें से कितने लोग चुनाव लड़ेंगे या फिर अपना उल्लू सीधा करके चुनाव को नमस्ते कर देंगे और जिससे होगी बात उसका समर्थन करेंगे लेकिन यह समर्थन निःस्वार्थ भाव से नही होगा....?
पहले धमकी चमकी फिर होगी मांडवाली.....
फार्म खरीदी की आखिरी तारीख नजदीक आते देख पहले तो आवेश में आ कर फार्म खरीद कर यह दिखाने का प्रयास करते है कि मै निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत जाऊंगा ऐसा माहौल निर्मित किया जा रहा है लेकिन नाम वापसी के आखिरी तारीख आते तक कई लोग नतमस्तक नजर आएंगे।
लेकिन राजनीति का जिस तरह व्यापारी कारण हो रहा है ऐसे में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भी अपनी स्वर्थसिद्धि के लिए फार्म खरीद तो लेते है लेकिन सभी पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने के बाद जो लोग बड़ी बड़ी बात करके फार्म खरीदी करने वाले कुछ लोग किसी न किसी नेता के आगे पीछे घूमते नजर आते है क्योंकि उन्हें नेतागिरी नही ठेकेदारी करनी होती है।
जब कि किसी भी चुनाव को निःस्वार्थ भाव से लड़ना चाहिए जिससे जनता की सेवा कर सकें लेकिन चुनाव आते ही नेता अपने स्वर्थसिद्धि के चक्कर मे सब कुछ भूल जाते है।
What's Your Reaction?

