कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेताओं की घनिष्ठता पर सवाल...?
रायगढ़ जिले में भाजपा और कांग्रेस एक ही घर में एक छत के नीचे देखने को मिल रहा हैं ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रायगढ़ के राजनेताओं में यह ज्यादा देखने को मिल रहा है रायगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के भाई भाई विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रवेश कर गए है। इसी तरह रायगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता अविभाजित मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री रहे कृष्ण कुमार गुप्ता रायगढ़ से कई बार विधायक रहे एवं अविभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री भी रहे लेकिन एक बार भाजपा के विजय अग्रवाल से चुनाव हारने के बाद से कांग्रेस की गतिविधियों से मानो दूरी बन गई थी लेकिन चुनाव हारने के बाद से बिजनेसमैन के रूप में एक अलग पहचान बनाने में जुट गए और सफल भी रहे इनके हर मॉल के उद्घाटन में कांग्रेस के नेता थे या न रहें भाजपा के दिग्गज नेताओं को हमेशा देखा जाते रहे है। और वर्तमान में इन्हीं के परिवार के अरुण गुप्ता इस बार जिला अध्यक्ष बनने के लिए पूरा जोर लगा रहे है।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नेता चुनाव हारने के बाद से कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों से दूरी बना ली थी। भाजपा शासन काल में रायगढ़ जिले के पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता छत्तीसगढ़ बनने से पहले दिग्विजय सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हुए गुप्ता जी का रायगढ़ में होटल खुला तो बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने फीता काटा था बिलासपुर के मॉल में उद्घाटन हुआ उसमें भी भाजपा नेताओं ने फीता काटा था और राजधानी में एक पुराने माल जो पूर्व में उद्घाटन हुआ था उसमें भी बीजेपी के मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया और वर्तमान में रायपुर के जोरा मॉल के उद्घाटन में भाजपा के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के सारे बड़े नेता फोटो में नजर आए लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता नहीं थे पूर्व मंत्री का कारोबार जिस ढंग से बढ़ रहा है कहीं ऐसा तो नहीं कि भाजपा से लगाव ज्यादा करने लगे है या फिर वह भाजपा प्रवेश करने वाले हैं....?
What's Your Reaction?

