युवा संकल्पियों ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को मीनाबाजार का कराया दर्शन

Sep 16, 2023 - 19:28
 0  74
युवा संकल्पियों ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को मीनाबाजार का कराया दर्शन

पिछले 6 वर्षों से लगातार युवा संकल्प संगठन के सदस्यों के द्वारा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को जन्माष्टमी मेला रायगढ़ में आये मीनाबाजार का दर्शन कराया जाता आ रहा है। 

जिन बुजुर्गों ने खुद कष्ट सह कर हमें आराम दिया, चलना सिखाया, पढ़ाया लिखाया, हमें समाज में रहने के काबिल बनाया तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनके सुख-दुख पर ध्यान दें। उनके चरणों में ही हमारा स्वर्ग है। हमें जीवन में ईमानदारी सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा करनी चाहिए।

युवा संकल्पियों के द्वारा वृद्धाश्रम के 50 बुजुर्गों को मीनाबाजार घुमाया गया जिसमे कुछ विकलांग भी थे जिनको युवा संकल्पी के द्वारा पूरे जिम्मेदारी के साथ गिनती करके बैठाया गया व वापसी में भी गिनती के साथ बैठाने व उतारने में सहयोग कर रहे थे बहुत ज्यादा वृद्ध लोगो को झूले में चढ़ाने उतारने के लिए युवा संकल्पियो में अपने माता पिता समान सेवा करते दिख रहे थे।

बुजुर्गो को मीनाबाजार मुख्य रूप से मौत कुआं,फ़िशटर्मिनल एवम रेलगाड़ी का दर्शन शामिल था। 

अंतिम में सभी वृद्ध माता-पिता ने सभी युवा संकल्पियो को आशिर्वाद प्रदान किया।

 युवा संकल्प के पूर्व अध्यक्ष बानू खूँटे जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया उनका मन्ना है 

हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं। उन्हें सहेजने की जरूरत है यदि हम परिवार में स्थायी सुख, शांति और समृध्दि चाहते हैं तो परिवार में बुजुर्गों का सम्मान करें।

बुजुर्गों के द्वारा दिया गया आशीर्वाद करोड़ो रूपये कमाने के बाद जो खुशी नही होती जो एक बूढ़े माता पिता के आशीर्वाद में होता है उनके इस आशीर्वाद से हमे सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

इस कार्यकम में रिंकू भाईजान का विशेष सहयोग रहा व बदन रोड लाइन के मैनेजर चंदन सिंह(पप्पू) जी के द्वारा वृद्धाश्रम से मीनाबाजार तक के लिए वाहन का सहयोग प्रदान किया साथ ही साथ मीनाबाजार के संचालकों ने अपना सहयोग दिया व नास्ता का प्रबंध किया 

युवा समाजसेवी मनीष अग्रवाल जी के एक बुजर्ग का चप्पल दिलाया और बुजुर्गों को धयान में रखते हुए ढोकला नारियल चटनी के रूप में अपना सहयोग प्रदान किया।

जिसमे मुख्य रूप से लीलाधर बानू खुंटे ,सुजित लहरे, रजत शर्मा, रिंकुभाई जान, अंकित बेहरा, विष्णु यादव, सनातन भोय, वीर सिंह, नितिन देवांगन, शंकर महिलाने, जीत गोरख, नगेन्द्र सिंह, चीनू पांडेय,  पिंटू गजेंद्र बाग, अजित महंत, अजमुदिन, अरुण डनसेना, घनस्याम लहरे, लक्ष्मण व आदि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow