आईटीआई धरसीवाँ में विराजे विश्वकर्मा भगवान

Sep 17, 2023 - 18:23
 0  165
आईटीआई धरसीवाँ में विराजे विश्वकर्मा भगवान

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आईटीआई धरसीवाँ में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई। सर्वप्रथम प्रशिक्षणार्थियों ने भगवान विश्वकर्मा के स्वागत के लिए रंगोली और फूल मालाओं का निर्माण किया। पूजन स्थल की केला पत्ता, झूमर, फूल, तोरण इत्यादि से सजावट की गई। तत्पश्चात समस्त प्रशिक्षणार्थि और भूपेंद्र कुमार साहू सर पूजन की थाली लेकर विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति के स्वागत के लिए तैयार खड़े थे। बाजे - गाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा का भव्य स्वागत किया गया। विधिवत पूजन अर्चन करते हुए मूर्ति की स्थापना की गई। विश्वकर्मा भगवान को केला, मिठाई और भूपेंद्र सर द्वारा बनायें गये खीर के प्रसाद का भोग लगाया गया। समस्त छात्र एवं छात्राएँ भूपेंद्र सर के साथ भगवान विश्वकर्मा के भजन में जमकर धिरके।

अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने कहा कि भूपेंद्र सर द्वारा बनाया गया खीर का प्रसाद बहुत स्वादिष्ट एवं लाजवाब था और हम सब ने इस कार्यक्रम का बहुत आनंद उठाया। विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक प्रशिक्षण अधिकारी भूपेंद्र कुमार साहू सर ने बताया कि यह आयोजन का तृतीय वर्ष है और इसमे नये - पुराने सभी प्रशिक्षणार्थी बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लेते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow