महिला मांग कर रही है महिला आरक्षण बिल - रिंकी
श्रीमती रिंकी पांडे जिला कार्यकारिणी सदस्य ने विज्ञप्ति जारी कर कहा जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आई तब से लगातार कांग्रेस पार्टी मांग कर रही है महिला आरक्षण बिल की, महिला आरक्षण विधेयक जो कि पहले से ही राज्यसभा में पारित हो चुका है उसे लोकसभा से भी पारित कराया जाना आवश्यक है ।
भाजपा सरकार महिला विरोधी सरकार है महिलाओं के विषय में भाजपा सरकार द्वारा कुछ भी नहीं सोचा जाता है महिलाओं की हीतैसी बनने का केवल नाटक किया जाता है।
स्मृति ईरानी महिलाओं के विषय में बड़ी-बड़ी बातें करती हैं तो महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पारित करने के विषय में क्यों बात नहीं करती । महिला हीतैसी बना उनका दिखावा है महिलाओं के विषय में जरा भी नहीं सोचती है वह सिर्फ वोट पाने की राजनीति करती हैं और वोट पाने के लिए ही हितैषी बनने का नाटक करती हैं दिखावा करती हैं जहां महिलाओं के विषय में बात आती है वहां उनका मुख जरा भी नहीं खुलता चाहे वह पहलवान बेटियों को लेकर के हो, चाहे महिलाओं के बलात्कार के विषय में ,हो चाहे वह महिला आरक्षण बिल के विषय में हो ।
महिलाओं को उनका हक देने केंद्र सरकार लोकसभा के विशेष सत्र में विधेयक को प्रस्तुत करें । वैसे भी भाजपा की सरकार महिला विरोधी सरकार है नौटंकी बाज सरकार और झूठी सरकार झूठ बोलने में भाजपा हमेशा आगे होती है महिला विधेयक पारित करने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं भाजपा हमेशा से ही महिलाओं के विषय में दोहराभाव रखती हैं दिखावे का कुछ और करने का कुछ ।
लेकिन हमारी भूपेश सरकार लगातार कांग्रेस पार्टी महिलाओं के लिए महिलाओं के हित में कार्य करती आ रही है और महिलाओं के लिए, केंद्र में बैठी मोदी सरकार से महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पारित कराए जाने के लिए मांग करती है ।
What's Your Reaction?