कांग्रेस के पास नेता नीति नियत का अभाव :- ओपी चौधरी

Feb 8, 2025 - 19:19
 0  108
कांग्रेस के पास नेता नीति नियत का अभाव :- ओपी चौधरी

*भाजपा को समर्थन के लिए ओपी चौधरी ने की सरिया में की प्रबुद्धजनों से चर्चा*

रायगढ़ :- ग्राम पंचायत सरिया में प्रबुद्धजनों से संवाद एवं परिचर्चा करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पंचायत से लेकर पालियामेंट तक भाजपा को समर्थन देने की बात कही। विधायक ओपी ने कहा आम जनता से मिली वोटो की ताकत सरकार को ठोस निर्णय लेने की ताकत प्रदान करती है आपके एक एक वोट से विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी। भाजपा के लिए सरकार बनाना उद्देश्य नहीं बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाना है । आपके एक एक वोट से आज किसान समृद्ध शाली हो रहा है आपके एक एक वोट से हम 70 लाख महतारियो को 12 हजार रुपए वार्षिकी सहायता दे पा रहे है। आपके एक एक वोट का यह कमाल है कि हम गरीबों का आवास बना पा रहे है।सत्ता पाकर आम जनता को भूलने वाली कांग्रेस सरकार हम पर यह आरोप लगाते है कि चुनाव में मुख्यमंत्री वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री को उतरना पड़ा जबकि चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार है और हम आपके पास एक साल के विकास का हिसाब देने आए है।

कांग्रेस के पास नेता नीति नियत का अभाव है ऐसे लोग यदि चुन कर आते है तो आपके क्षेत्र का विकास बाधित होता है। पिछले बात आपके वोट ने भूपेश सरकार बनाई आप लोगो दे देखा किस तरह प्रदेश में माफियाराज हावी हो गया था। बालू माफिया शराब माफिया कोयला माफिया भर्ती माफियाओं ने सरकार के खजाने को मिलकर लूटते रहे जबकि भाजपा की विष्णु देव साय सरकार आपके वोट से हम किसानों को समृद्ध बना रहे कल ही हमने 25 लाख किसानों को बोनस का एक मुश्त 12 हजार करोड़ रुपए खातों में हस्तांतरित किए है। रायगढ़ विधान सभा में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा भी दिया है। सभी प्रबुद्धजनों का नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को पूर्ण रूप से समर्थन मिल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow