घरघोड़ा में रायगढ़ सांसद सहित भाजपाइयों ने वोट मांग कर लोगों का दिल जीता

Feb 8, 2025 - 22:24
 0  71
घरघोड़ा में रायगढ़ सांसद सहित भाजपाइयों ने वोट मांग कर लोगों का दिल जीता

घरघोड़ा - 

वार्ड क्रमांक 1 से 15 वार्ड तक घरघोड़ा नगर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील ठाकुर ने रायगढ़ सांसद राधे श्याम राठिया सहित भाजपा के पदाधिकारी को लेकर सघन दौरा करते हुए नुक्कड़ सभा के माध्यम से वोट मांगे, जिसमें अनेक मुद्दों का जिक्र करते हुए एवं आम लोगों के मूलभूत आवश्यकताओं को गिनाकर अध्यक्ष पद पर एवं सभी पार्षदों का भाजपा सीट आने पर पूरा करने का फायदा किया, जिसमें मुख्य रूप से जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, शिक्षा एवं विकास सड़क एवं यातायात सुविधा सामुदायिक एवं सामाजिक विकास स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक सुधार व्यवस्था ,यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण तथा तीनों तालाबों का गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण करण पर विशेष बल दिया। जिन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के विजयी होने पर सांसद मत से 50 लाख रुपया तक की राशि देने की बात श्री राधे श्याम राठिया द्वारा कही तथा आवश्यकता पड़ने पर करोड़ों रुपया भी शासन से दिलाने की बात कही गई। 

1 से लेकर के 15 वार्ड तक के भाजपा प्रत्याशी अपना विजय पताका लहराने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं तथा विभिन्न प्रकार के वायदे भी उनके द्वारा किया जा रहा है अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील ठाकुर घरघोड़ा का बेटा होने के वजह से उनका जमीनी पकड़ भी काफी प्रभाव डालता है, सुनील ठाकुर के सरल सहज प्रभाव सील व्यवहार से घरघोड़ा में एक अलग छवि दिखाई दे रही है इनकी यही छवि के कारण एवं सभी पार्षदों के मेहनत, लगन एवं ईमानदारी को देखकर भाजपा की जीत के आसार नजर आ रहे हैं। वैसे भाजपा का मुख्य मुद्दा सबका साथ सबका विकास सराहनी रहा है और रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow