स्टाइगर से जुआ खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार, कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई

Mar 2, 2025 - 19:48
 0  194
स्टाइगर से जुआ खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार, कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई

      2 मार्च, रायगढ़ । जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में कोतरारोड़ पुलिस ने आज जिंदल पार्किंग, पतरापाली के पास छापा मारकर स्टाइगर गोटी से जुआ खिलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से तीन नग स्टाइगर गोटी और 1030 रुपये नकद बरामद किए हैं।

           गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्की उर्फ विकास भारती (35), निवासी सांगी तराई, थाना जूटमिल और बंटी उर्फ मो. अजीज (40), निवासी प्रगति नगर, थाना जूटमिल के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

         इस कार्रवाई में थाना कोतरारोड़ के उप निरीक्षक जे. एक्का और आरक्षक चंद्रेश पांडेय, घनश्याम सिदार शामिल रहे। कोतरारोड़ पुलिस जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow