आज होगा महाराजा अग्रसेन जयंती के दस दिवसीय महोत्सव का भव्य आगाज
*वरिष्ठजनों के सम्मान के साथ जयंती की प्रथम प्रतियोगिता अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का होगा शुभारंभ*
रायगढ़ 4 अक्टूबर : नगर में अग्र समाज द्वारा आयोजित महाराजा श्री अग्रसेन जयंती का आज गुरुवार को स्थानीय नटवर स्कूल में भव्य आगाज होगा। श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रभारी त्रिलोक महमिया और बजरंग अग्रवाल (जूटमिल) ने बताया की समाज में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत समाज के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ की जाती है। इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जयंती के ग्यारह दिवसीय वृहद आयोजन का शुभारंभ समाज के आधार स्तंभ वरिष्ठ जानो के सम्मान के साथ होगा। सर्वप्रथम गुरुवार को शाम 4:00 बजे स्थानीय नटवर हाई स्कूल मैदान में आयोजित गरिमामय समारोह समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा एवं उनके करकमलों से जयंती के प्रथम आयोजन श्री अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ होगा। श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने सभी अग्रबंधुओ से शुभारंभ कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल होने का आग्रह किया है।
अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि जयंती में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं एवं समाज की विभिन्न संस्थाओं को इन आयोजनों की जवाबदारी सोप गई है। ताकि कार्यक्रम से सुचारू रूप से हो सके और सभी की इसमें भागीदारी हो। इसी कड़ी में जयंती की प्रथम प्रतियोगिता श्री अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का प्रभार समाज की ऊर्जावान संस्था छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच रायगढ़ को सौपा गया है। संस्था के सदस्य दिनेश गर्ग ने क्रिकेट ट्रॉफी की जानकारी देते हुए कहा कि इसवर्ष नोक आउट टूर्नामेंट में समाज की 32 टीमें भाग लेगी एवं यह आयोजन 3 दिवसीय का होगा। नटवर स्कूल में प्रथम दिन चार मैच आठ टीमो के बीच होंगे। इसमे पहला मुकाबला रेड सेल्यूट बनाम अग्र बगीचा और ब्लैक मांबा बनाम मोनू डालमिया एंड टीम के बीच होगा। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच से सजन अग्रवाल,अमन बंसल,दिनेश गर्ग,राहुल अग्रवाल,डॉ साहिल बंसल,मिथिलेश अग्रवाल,राजा जैन,तसमेश बंसल और शशांक गुप्ता आयोजन को सफल बनाने में जोर-शोर से जूट हैं।
What's Your Reaction?