शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जे जारी, राजस्व विभाग नींद में

May 18, 2025 - 12:24
 0  305
शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जे जारी, राजस्व विभाग नींद में

रामपुर में तेजी से बिक रहे सरकारी प्लॉट, एक लाख रुपए डिसमिल से लेकर शुरू होती है कीमत....

इस क्षेत्र में कबाड़ दुकान का सरगना कौन....?

किसी बुजुर्ग में एक कहावत कही थी बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रुपैय्या यह बातें आज चरितार्थ होती नजर आ रही है, रामपुर क्षेत्र में नेता एवं अधिकारियों की जानकारी के बाद भी सरकारी जमीन को कब्जा करके मोती रकम में बेचने का कारोबार बड़ी ही तेजी से फलफूल रहा है इसका मतलब साफ है...…?

रायगढ़ । ऐसा लगा था कि सरकार बदलेगा तो नजारे भी बदलेंगे। लेकिन हुआ कुछ नहीं। जो पहले हो रहा था, वही अब भी हो रहा है। केवल उसे नियंत्रित करने वाले बदल गए। सरकारी जमीनों पर अवैैध रूप से लोगों को बसाने का काम जारी है। रामपुर क्षेत्र में नजूल जमीनों को घेरकर निर्माण किए जा रहे हैं।

सरकारी जमीनों को निजी संपत्ति समझने वाले भूमाफिया अब और भी तेजी से अतिक्रमण करते जा रहे हैं। प्रशासन ने कुछ जगहों पर कार्रवाई की थी लेकिन उसका कोई खास असर नहीं हुआ। रामपुर क्षेत्रों में तो अब भी बेधडक़ कब्जे हो रहे हैं। सरकारी जमीनों को घेरकर डिसमिल के भाव में बेचा जा रहा है। रामपुर में सरकारी जमीनों पर मकानों का निर्माण शुरू हो चुका है। एक-दो नहीं कई लोगों ने कब्जे किए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक एक लोकल आदमी से जमीनों को खरीदा गया है। पटवारी की जानकारी में कब्जे हो रहे हैं। यहां एक लोकल माफिया के इशारे पर पहले जमीनों को घेरा जाता है। फिर इस पर निर्माण कर लिया जाता है। नजूल जमीनों को अतिक्रमण कर बेचने का धंधा फलफूल रहा है।

पटवारी की जानकारी में अतिक्रमण किसी भी क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण होता है तो पटवारी को पहले जानकारी होती है। समय पर इसकी रिपोर्ट नहीं दी जाती है, जिसके कारण निर्माण पूरे हो जाते हैं। इसके बाद अधिकारी भी केवल नोटिस देकर चुप्पी साध लेते हैं।

कबाड़ के की आड़ में क्या क्या कारनामें....

रामपुर क्षेत्र की सरकारी भूमि पर कबाड़ का गोदाम बना दिया गया है और बड़े पैमाने पर कबाड़ का कारोबार हो रहा है और यहाँ काम करने वाले कहा के है किसी को कोई जानकारी नही है ऐसे लोगों पर पुलिस भी कार्यवाही करने से पीछे क्यों हटती है यह समझ से परे है।

पक्षिम बंगाल के मिले थे कबाड़ी....

कुछ दिनों पूर्व भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस क्षेत्र से कई ऐसे लोगो को पकड़कर थाने के सुपुर्द किया था संदेहास्पद थे और चोरी छुपे रायगढ़ में रहकर न जाने क्या कर रहे थे, इसलिए पुलिस को भी इस कबाड़ के दुकान तस्दीक देनी चाहिए जिससे खुलासा हो सके कि आखिर माजरा क्या है।

लूटपाट का ठिकाना.... 

रामपुर क्षेत्र से हमेशा सुनने को मिलता है कि राहगीरों से लूटपाट एवं मारपीट जैसी घटना घटित होते रहती है इन घटनाओं में कही न कही ऐसे लोगो का ही हाथ होता है जो बाहर से रायगढ़ में आकर सरकारी जमीन को औने पौने दाम में खरीद कर अपना ठिकाना बना लेते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow