मरीज के कूल्हे की हड्डी टूटी ऑपरेशन होते ही लगाए शादी के फेरे

May 18, 2025 - 20:40
 0  4
मरीज के कूल्हे की हड्डी टूटी ऑपरेशन होते ही लगाए शादी के फेरे

 धन्यवाद dr aharnish , धन्यवाद रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल।

मरीज प्रकाश मौर्या के पिता मोहन लाल मौर्या ग्राम बंजारी, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का कहना है कि हम बहुत बहुत आभारी हैं रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल एवं वहां के आर्थो स्पेशलिस्ट डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल जी और राजू अग्रवाल जी का जिन्होंने बहुत कम समय में हमारे बेटे का इलाज कर फिर से चलने लायक बना दिया जिससे उसकी शादी समय पर हो सकी ।

मरीज के परिजनों का कहना है कि 26 अप्रैल को हमारे बेटे प्रकाश मौर्या का एक्सीडेंट होने से बाएं पैर की कूल्हे की हड्डी टूट गई थी । प्रकाश की शादी 8 मई को तय थी, हम घबरा गए और लगा शादी स्थगित करना होगा ।हम प्रकाश को रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल ले कर आए जहां पर डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल जी ने ऑपरेशन की सलाह दी और यह विश्वास दिलवाया कि 10 दिन के अंदर यह शादी के लिए फिट हो जाएगा। Dr aharnish के द्वारा 28 अप्रैल को ऑपरेशन किया गया और 30 मई को वाकर के सहारे चलाया गया । dr aharnish के निर्देशों का पालन करने से 8 मई को प्रकाश मौर्या ने अपने पैरों पर खड़े होकर ही सात फेरे लिए । प्रकाश शादी कर परिणय सूत्र में बंध गया।

 हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है।

इस चमत्कार के लिए हमारा पूरा परिवार dr aharnish एवं रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ को धन्यवाद प्रेषित करता है । 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow