घरघोड़ा में एक देश एक चुनाव को लेकर संपन्न हुई संगोष्ठी

रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया व भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान रहे उपस्थित
आज प्रबुद्ध जनों व आम जनमानस के उपस्थिति में कर्मचारी भवन, घरघोड़ा में "एक देश एक चुनाव" विषय को लेकर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ लोक सभा के सांसद राधेश्याम राठिया जी, भाजपा जिला के अध्यक्ष अरुण धर दीवान जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश पंडा जी, भाजपा जिला मंत्री जनेश्वर मिश्रा जी, अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि के रूप में सुनील सिंह ठाकुर जी, जनपद अध्यक्ष सहनू पैंकरा जी, जिला पंचायत सदस्य मुरली राठिया जी घरघोड़ा व कुड़ुमकेला मंडल के अध्यक्ष राजेश पटेल जी, राजेश बेहरा जी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में एक देश एक चुनाव को लेकर नरेश पंडा जी ने प्रस्तावना उद्बोधन दिया, तत्पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान जी ने उक्त विषय पर संपूर्ण जानकारी दी व एक देश एक चुनाव से देश को होने वाले लाभ व क्यों जरूरी है, के बारे में बताया, मुख्य अतिथि राधेश्याम राठिया जी ने, उपस्थित जन मानस से आग्रह किया कि वे हर व्यक्ति को और गांव गांव में बताएं कि देश में एक देश एक चुनाव क्यों जरूरी है, व उससे देश के विकास में किस प्रकार तेजी आएगी। कार्यक्रम के अंत में जनपद पंचायत अध्यक्ष सहनू पैंकरा जी ने सभी अतिथियों व उपस्थित जनमानस का आभार प्रकट किया, मंच का संचालन भाजपा महामंत्री हंस राज गुप्ता ने किया।
उक्त कार्यक्रम में कुड़ुमकेला व घरघोड़ा मंडल के महामंत्री अभी राम गुप्ता, गगन ठाकुर, कुमुदिनी राठिया, नरेश बेहरा, रमेश गुप्ता, विजय जायसवाल, रनजीत कन्नौजिया, प्रताप राठिया, सुभद्रा भगत, संगीता झरिया, टिकेश्वर स्वर्णकार, कमलेश पटेल, रश बाई, धीरेन्द्र डनसेना, ऋषि बेहरा, कौशल्या साव, दिगेश्वर ठाकुर सहित नगर के समस्त पार्षद, ग्राम के सभी सरपंच सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






