रेजांगला राज कलश यात्रा का रायगढ़ आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत...

रायगढ़ - अखिल भारतवर्षीय यादव महसभा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण भारत में भिन्न शहरों में सभाएं वह सम्मेलन अयोजित किये गए हैं महासभा के शताब्दी वर्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर स्वप्न घोष जी महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्याय एवं शताब्दी समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, एवीएन रेजांगला राज कलश यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश यादव के मार्गदर्शन में 13 अप्रैल 2025 को बिहार के छपरा से प्रारम्भ हुई कलश यात्रा टीम राज्य बिहार, बंगाल और झारखंड में यात्रा पूर्ण करने के लिए 22 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में प्रवेश करने के उप्रान्त जशपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, साक्ति के लिए प्रस्थान 25 मई 2025, रायगढ़ के किरोड़ीमलनगर में प्रवेश की । किरोड़ीमलनगर में जगह जगह पूजा अर्चना एवं स्वागत किया गया, मुख्य कार्यक्रम आज़ाद चौक में किया गया, जहां नगर पंचायत के अध्यक्ष हरिकिशोर चंद्र तथा पार्षद ने कलश का स्वागत किया, कार्यक्रम सभा को रेजांगला राज कलश यात्रा के राष्ट्रीय सह संयोजक किरण कुमार, नगर पंचायत के अध्यक्ष हरि किशोर चंद्र, पार्षद कमलेश यादव, पार्षद अजय राय तथा अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्र सचिव इंजीनियर एसडी यादव ने संबोधन किया इंजीनियर एसडी यादव राष्ट्र सचिव ने बताया कि सन 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान 18 नवंबर 1962 के मध्य रात्रि मुख्य दिवाली को रात्रि पूर्वी लद्दाख के रेजांगला पोस्ट जो करीब 18000 करतब ऊंचाई पर है जहां का तापमान 0 से -25 से - 30 डिग्री के रहता है, भारत की सैनिक चौकी है इस चौकी पर 13 कुमाऊ बटालियन की चार्ली कंपनी तैनात थी इस कंपनी में 120 सैनिक अहीर (यादव) हैं 18 नवंबर की मध्यरात्रि में चीनी सेना की दो रेजिमेंट करीब 5000 सैनिकों ने जंगला की चौकी पर हमला किया। कंपनी को इसकी सूचना अपर हेड क्वार्टर को दी गई लेकिन मुख्यालय में चौकी खाली करने का आदेश दे दिया परंतु इन वीर अहीर सैनिकों ने चौकी खाली करने से साफ मना कर दिया तथा दादा किशन की सौगंध खाकर चीनियों से लोहा लेने का मन बना लिया। काली रात को 120 से अधिक सैनिकों ने दादा किशन का जय कारा करते हुए 5000 चीनी सैनिकों पर टूट पड़े जिनमें 114 वीर अहीर सैनिकों ने अपनी शहादत देते हुए चीन के 3000 चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों की वीरता को सलाम किया तथा बच्चे सैनिक वापस लौट गये तथा भारत की निजंगला पोस्ट को बचा लिया गया 18 नवंबर को प्रतिक वर्ष रेजांगला दिवस मनाया जाता है ।
किरोड़ीमल नगर में नगर भ्रमण करते हुए गोरखा भगवानपुर होकर ढिमरापुर चौक पहुंचने प्रति महापुर नगर निगम रायगढ़ श्री जीवर्धन चौहान ने अपने पार्षदों के साथ स्वागत किया। कार्मेल स्कूल के सामने समाजवादी डॉक्टर राजू अग्रवाल ने कलश का स्वागत किया, जन नायक रामकुमार चौक में अनिल अग्रवाल, गणेश यादव, श्रीमती रेखा यादव, कोमल यादव, उमा शशि यादव, दीपक यादव साहित माता बहनों ने आरती तथा मल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव श्री वासुदेव शर्मा ने अपने मोर्चे के सदस्यों के साथ स्वागत किया तथा अनिल अग्रवाल ने जलपान की व्यवस्था की। सती गुड़ी चौक पहुंचने पर संक्षिप्त सभा हुई जिसमें ओपी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, लोक सभा सांसद राधेश्याम राठिया, महापौर जीवर्धन चौहान, विजय अग्रवाल पूर्व विधायक रायगढ़, सभापति डिग्रीलाल साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल तथा अन्य अतिथि शामिल रहे। मंत्री ओपी चौधरी ने सभा को संबोधित किया एवं रेजांगला शहीद स्मारक बनाने हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा की उनके घोषणा पर यादव समाज ने उनका आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम संयोजक अशोक यादव महामन्त्री एवीएन पार्षद नगर निगम कार्यक्रम में शामिल थे। अशोक यादव द्वार स्वल्प आहार की व्यवस्था की गई, स्टेशन चौक में कुलदीप नरसिंह तथा गांधी चौक पे भाई महावीर अग्रवाल तथा सुभाष चौक पे समाजवादी नरेंद्र रतेरिया ने रेजंगला रज कलश का स्वागत किया। रामनिवास चौक प्रति समाजसेवी वा पार्षद सुरेश गोयल ने स्वागत किया शहीद चौक पे पूर्व सैनिक तथा हेमू कॉलोनी चौक पे अक्ष्य कुलदीप पार्षद वार्ड क्रमांक 28 में स्वागत किया। चक्रधर नगर चौक में पूर्व पार्षद कौशलेश मिश्रा तथा सोना साइकिल ने स्वागत किया, दुर्गा चौक प्रति कन्हैया लाल पटेल माली समाज तथा वही दादर चौक प्रति शुद्ध वार्ड वासियों के साथ कनुहराम यादव ने स्वागत किया। सभी शोभायात्रा में शामिल साथियों को स्वल्पाहार करवाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका राही इंजीनियर एसडी यादव राष्ट्र सचिव, प्रदेश महामन्त्री शिव कुमार यादव, महामन्त्री अशोक यादव, जिला अध्यक्ष जय किशन यादव, कार्यकर्ता अध्यक्ष संतोष यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पप्पू यादव, पार्षद कमलेश यादव, अजय राय, शाखा यादव, विकास ठेठवार, संतोष यादव, अखिलेश यादव, रमेश्वर यादव,संजय राय, रेखा यादव, गणेश यादव, गोपाल, पी वी गोपाल, जतीराम,दीपक, उमाशंकर यादव, दुर्गेश यादव, विमल यादव रहे |दिनांक 26 5 2025 को रेजांगला राज कलश यात्रा रायगढ़ से सारंगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करेगी इंजीनियर एसडी यादव राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी साथियों का धन्यवाद जपित किया तथा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन, इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया एवं प्रिंट मीडिया का आभार व्यक्त किया ।
एस डी यादव ( राष्ट्रीय सचिव)
What's Your Reaction?






