कसौंधन वैश्य समाज के लिये स्कूल, कॉलेज, नीट, पी.एस.सी., इंजीनियरिंग किताबों का लाइब्रेरी खोला जाएगा....

Oct 15, 2023 - 15:32
Oct 15, 2023 - 15:33
 0  25
कसौंधन वैश्य समाज के लिये स्कूल, कॉलेज, नीट, पी.एस.सी., इंजीनियरिंग किताबों का लाइब्रेरी खोला जाएगा....

संदीप गुप्ता की रिपोर्ट....

बिलासपुर - अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के द्वारा गत दिनों एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे बिलासपुर शहर के कसौधन वैश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देन के उद्देशय से कसौंधन समाज का कहीं भी स्कूल, कॉलेज, नीट, इंजीनियरिंग, पी.एस.सी. पुस्तक की लाइब्रेरी स्थापित नहीं हुई है इस विषय पर चर्चा हुई, अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष एवं लासपुर जिला अध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता ने कहा की बिलासपुर शहर में कसौंधन वैश्य समाज के छात्रों के लिए पढ़ना और परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तक लाइब्रेरी की कई सालो से मांग रही है, पुरे भारत में कसौधन वैश्य समाज की संख्या 3 करोड़ की है

अत: बिलासपुर के आस-पास कसौधन समाज के जितने भी विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्रा जिन्होंने अपनी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और वही पुस्तकें जो उनके पास रखे हुए हैं जो काम की नहीं हैं वे दूसरे छात्र छात्रों के काम आ सकते हैं, ऐसे किताबों को लाइब्रेरी में संगह किया जाएगा, कक्षा 9वीं से शुरू...... नई किताब भी लाइब्रेरी में रखे जाएंगे, एक पूरी तरह से संपूर्ण पुस्तकालय का शुभारंभ हो सके, अगामी दिनो मे एक एम्बुलेंस जनता की सेवा मैं निःशुल्क योजना का है, इसके लिए समाज के अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow