कन्नौजिया कुंभकार समाज की नई कार्यकारिणी का गठन , दिनेश अध्यक्ष मनोनीत

Mar 2, 2025 - 09:27
 0  38
कन्नौजिया कुंभकार समाज की नई कार्यकारिणी का गठन , दिनेश अध्यक्ष मनोनीत

(महासभा में एकजुटता व शिक्षा को बढ़ावा देने समाज ने दिया जोर , माटी कला बोर्ड में प्रतिनिधित्व देने सरकार से अपील)

आशुतोष गुप्ता 

सीपत :--- छग कन्नौजिया कुंभकार समाज की दो दिवसीय महासभा सीपत सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें रतनपुर , रायपुर , तखतपुर व पेंड्रा राज से सैकड़ो समाज के लोग शामिल हुए। महासभा में समाज के प्रदेश स्तरीय नए पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष दिनेश कुमार कुंभकार , उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद पाध्याय , सचिव धनेश कुमार कुंभकार , सहसचिव धनुषराम कुंभकार व कोषाध्यक्ष शत्रोहण कुंभकार मनोनीत किए गए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमाला से मंच पर स्वागत किया गया। इसके बाद सामाजिक प्रकरणों का निपटारा व समाज विकास के अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश कुंभकार ने कहा कि एकजुटता से समाजिक विकास को बल मिलेगा। इसके लिए आप सभी का योगदान जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा युवावों व महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़े। उन्होंने आगे कहा कि आप अपने बेटा और बेटियों को समांतर भाव से देखते हुए आपको उच्च शिक्षा में भेजना है। आपकी जीवन का पूंजी अगर है तो वह शिक्षा है। पूर्व प्रदेश सचिव जागेश्वर प्रसाद कुंभकार ने कहा कि छग कन्नौजिया कुंभकार समाज एक सुदृढ एव सम्पन्न समाज है। उन्होंने आगामी दिनों में युवक युवतियों परिचय सम्मेलन व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम रखने की बात कही। समाज के अन्य वक्ताओं ने भी माटी कला बोर्ड के गठन होने के बाद अभी तक के अध्यक्ष निर्वाचित नही होने पर चिंता जाहिर की व सरकार से जल्द से जल्द कन्नौजिया कुंभकार समाज से युवावों को प्रतिनिधित्व देने की अपील की। महासभा में शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। वही समाजिक उत्थान के लिए चर्चा की गई।

इस दौरान प्रमुख रूप से हितेंद्र पाध्याय , संतराम कुंभकार , जागेश्वर कुमार कुंभकार , रतनपुर राज के मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार कुंभकार , बद्री प्रसाद प्रजापति, राजेश कुंभकार , रोहित कुंभकार, सुशील , सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow