गाँव मे रामलीला का मंचन उमड़ रही ग्रामीणों की भीड़.....

Jan 29, 2024 - 12:17
Jan 29, 2024 - 13:13
 0  11

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत बांसापारा के देवालय प्रांगण में श्री रामलीला का मंचन जन जागृति धर्म प्रचार मिर्जापुर प्रयागराज उत्तरप्रदेश के कलाकारों के द्वारा बहुत ही मनोरम तरीके से संगीतमयी श्री रामलीला, रामकथा का मंचन किया जा रहा है जिसमे आस पास के रामभक्त और धर्मप्रेमी भारी संख्या में रामलीला पंडाल में पहुंच रहे है। प्रभु श्री राम के जीवनलीला उनके आदर्शो का अदभुत तरीके से झांकी के रूप में प्रयागराज के धर्मजागृति मंच के कलाकारों के द्वारा नव दिवस तक रामलीला का मंचन किया जा रहा है। 

जिसमे कथा व्यास पं. मंगला प्रसाद के द्वारा राम जी के कथा प्रसंग को अपनी मार्मिक संगीतमयी वाणी से श्रवण कराया जा रहा है। साथ ही श्रीराम जन्म, श्री मुनि आगमन, सीता स्वम्बर, सीताराम विवाह, सबरी राम भेट, रामेश्वर पूजा , रावण वध, श्री राम राज्याभिषेक सहित भगवान के अनेकों झाकियों का मंचन कर के दिखाया जा रहा है। जिसमे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभु भक्त सरपंच गंगा देवी सिंह ,उपसरपंच लीलावती साहू , चंद्रदेव सिंह,अनिल साहू, सांसद प्रतिनिधि सौरभ साहू , रामकुमार यादव, सुशील साहू, प्रवीण कुमार साहू, पं.हेमन्त पाण्डेय , बृजेश साहू, पवन सिंह,अरूण साहू, प्रसाद गोस्वामी, उजाला ठाकुर , दिनेश साहू, टीपू साहू, विकेश देवांगन,विवेक साहू , जुगेश साहू, सुखदेव सिंह, सुरेन्द्र यादव, प्रहलाद यादव, शिव यादव, विन्धेश साहू, रणविजय सिंह, राजेश साहू सहित समस्त ग्रामवासियों के द्वारा रामलीला को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे है प्रभु श्री राम के अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री रामलीला का मंचन ग्राम पंचायत में होने से आसपास के ग्रामों में भी भक्ति का माहौल बना हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow