सब-इंजीनियर की परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का भंड़ाफोड़, दो युवतियां गिरफ्तार

Jul 13, 2025 - 18:22
 0  221
सब-इंजीनियर की परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का भंड़ाफोड़, दो युवतियां गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर की परीक्षा के दौरान 'मुन्नाभाई स्टाइल' स्टाइल में हाई-टेक नकल का खुलासा हुआ है। इस मामले में परीक्षा देने आई युवती को रंगे हाथ पकड़ा गया है। जांच में यह बात सामने आई कि ऑटो में बैठी उसकी साथी वॉकी-टॉकी व वीडियो कॉल के जरिए सवाल-जवाब करवा रही थी, जबकि परीक्षा में बैठी युवती कैमरे द्वारा प्रश्न पत्र दिखा रही थी।

बिलासपुर: न्यायधानी के सरकंडा मुक्तिधाम स्थित शिवदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर की परीक्षा के दौरान 'मुन्नाभाई स्टाइल' में हाईटेक नकल का भंड़ाफोड़ हुआ है, जब परीक्षा केंद्र में बैठी युवती को रंगे हाथ पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि ऑटो में बैठी उसकी साथी वॉकी-टॉकी व वीडियो कॉल के जरिए सवाल-जवाब करवा रही थी, जबकि परीक्षा में बैठी युवती कैमरे द्वारा प्रश्न पत्र दिखा रही थी।

जशपुर से दबोची गईं दोनों युवतियां.....

स्थानीय एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने हाल में बैठी धोखेबाज को फ्लैग ऑफ किया। दोनों जशपुर जिले की युवतियां धर दबोची गईं, जिनके साथ बड़ी नकल मंडली का लिंक होने की आशंका जताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद शासन द्वारा तुरंत जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग उठी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow