मनचले युवकों को किशोरी से सड़क पर छेड़छाड़ करना पड़ा भारी

घरघोड़ा पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी से पहचान के बाद दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, पल्सर बाइक भी की जब्त
20 जुलाई 2025, रायगढ़ - एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर किशोर बालिका के साथ सड़क पर की गई छेड़छाड़ की गंभीर वारदात में घरघोड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला शनिवार 19 जुलाई का है, जब एक किशोरी स्कूल से पैदल अपने घर लौट रही थी, तभी दो युवक बाइक से पीछा करते हुए छेड़छाड़ करने लगे और धमकी देकर फरार हो गए थे।
पीड़िता ने आज 20 जुलाई 2025 को थाना घरघोड़ा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शनिवार को स्कूल से लौट रही थी, तभी बिजली ऑफिस, घरघोड़ा के सामने मेन रोड पर तमनार रोड की ओर से आई एक पल्सर बाइक में सवार दो युवकों ने बाइक रोककर उस पर अश्लील टिप्पणी की। जब लड़की ने विरोध किया और कहा कि वह पुलिस में शिकायत करेगी, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी बालिका ने रोते हुए घटना की जानकारी अपने भाइयों को दी।
बाद में परिजन और मोहल्ले के युवक रायगढ़ रोड पहुंचे, जहां दोनों आरोपी फिर से देखे गए। बालिका ने उन्हें पहचान लिया, लेकिन खुद की पहचान उजागर होते देख आरोपी युवक बाइक को वहीं छोड़ जंगल की ओर भाग निकले। इस दौरान उनकी पल्सर 160 सीसी बाइक बिना नंबर प्लेट के पाई गई, जिस पर इंस्टाग्राम आईडी का एक स्टीकर लगा था।
घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव को घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर जब पुलिस ने जांच की तो दोनों आरोपियों की पहचान (1) साहिल साहू पिता स्व. मन्नु साहू, उम्र 20 वर्ष, वार्ड क्रमांक 4, तेलीपारा कोतबा और (2) हरि बंजारा पिता नारायण बंजारा, उम्र 19 वर्ष, वार्ड क्रमांक 11, झिंगरैलपारा कोतबा, जिला जशपुर के रूप में हुई।
बालिका की शिकायत पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 126(2), 75(1)(iv), 79, 351(2), 3(5) बीएनएस 12 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने पीड़िता और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद तत्काल टीम रवाना कर दोनों आरोपियों को कोतबा क्षेत्र से हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिनसे घटना में प्रयुक्त सफेद-काले रंग की बजाज पल्सर मोटरसायकल भी बरामद की गई।
घरघोड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिसम्मत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।
What's Your Reaction?






