बोईरदादर में धूमधाम से मनाया हरेली त्यौहार

रायगढ़ - हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोईरदादर में छत्तीसगढ़ का पारम्परिक पर्व हरेली त्यौहार पूर्व पार्षद लालचंद यादव के नेतृत्व में मनाया गया। देवालय के पुजारी द्वारा सर्व प्रथम ग्राम देवता ठाकुरदेव मां मानकेसरी मां समलाई को जलाभिषेक करने के पश्चात दुधाभिषेक किया गया उसके बाद विनोबा नगर तथा बोईरदादर से आए वॉर्ड वासियों द्वारा पूजा अर्चना कर अपने घर परिवार के सुख शांति और समृद्धि लिए प्रार्थना किया गया। वॉर्ड के बच्चों तथा युवाओं द्वारा मुख्य चौक पर गेड़ी चढ़ कर अपने खुशी का इजहार कर एक दूसरे को हरेली त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?






