मोबाइल चोरी कर ऐसे करते थे पासवर्ड क्रैक और रकम ट्रांफसर, झारखंड-बंगाल से 6 गिरफ्तार

Jul 24, 2025 - 08:46
 0  264
मोबाइल चोरी कर ऐसे करते थे पासवर्ड क्रैक और रकम ट्रांफसर, झारखंड-बंगाल से 6 गिरफ्तार

रायपुर के गुढियारी थाना पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए झारखंड-बंगाल से 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर पहले मोबाइल चुराते थे, फिर किसी तरह उसका पासवर्ड कैक यूपीआई या अन्य माध्यमों से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

रायपुर: राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक स्थित सब्जी मंडी से मोबाइल चोरी कर उससे 99 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले झारखंड-बंगाल गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी चोरी के मोबाइल का पासवर्ड क्रैक कर रकम म्यूल अकाउंट में ट्रांसफर करते थे।

आरोपी देशभर के बाजारों में मोबाइल चोरी करते थे और तीन स्तर पर ठगी की योजना बनाते थे। उनके निशाने पर बुजुर्ग रहते थे। इनके कब्जे से 10 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड और 1 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

इस मामले में हुई कार्रवाई.....

प्रार्थी मुन्नालाल पटेल का मोबाइल 22 जून को सब्जी बाजार से चोरी हुआ था। मोबाइल से फोन-पे के जरिये 99 हजार की रकम ट्रांसफर कर ली गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीनियर अफसरों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गुढ़ियारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की।

टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ट्रांजेक्शन ट्रेस कर कोलकाता के मुकेश कुमार के खाते तक पहुंची। वहां से आरोपी शेख सुलेमान उर्फ राजन और अंकित शर्मा को पकड़ा गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि झारखंड-साहेबगंज और पश्चिम बंगाल से जुड़े गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। टीम ने पश्चिम बंगाल व झारखंड में एक सप्ताह तक कैंप कर यासीन कुरैशी, विकास महतो, पिंटू मोहले और सागर मंडल को भी गिरफ्तार किया।

तीन स्तर पर करते थे ठगी.....

झारखंड का एक समूह मोबाइल चोरी करता था। उसके बाद चोरी का मोबाइल दूसरा ग्रुप क्रैक करता था। पासवर्ड रिसेट के ऑप्शन या फिर कई लोगों के फोन के कांटेक्ट लिस्ट में पासवर्ड के नाम से सेव मिल जाता था। इसके बाद पैसे को बंगाल भेजता था। वहां के आरोपी म्यूल अकाउंट में रकम ट्रांसफर करवाते थे। इसके बाद तीसरा ग्रुप बंगाल से पैसे निकालकर झारखंड भेजता था।

झारखंड और बंगाल के हैं गिरफ्तार आरोपी.....

विकास महतो, निवासी महाराजपुर नया टोला थाना कल्याणी जिला साहेबगंज झारखंड।

यासीन कुरैशी, निवासी कुलीपाड़ा थाना व जिला साहेबगंज झारखंड।

शेख सुलेमान उर्फ राजन, निवासी जे-127 शेरखान मैदान के पास थाना गार्डनरिच जिला 24 परगना जिला कोलकत्ता पश्चिम बंगाल।

अंकित शर्मा, निवासी एफ 62 गार्डनरिच मारिया थाना गार्डन रिच जिला 24 परगना पश्चिम पश्चिम बंगाल।

सोनू कुमार, मंडल निवासी मिर्जा चौकी महादेववरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड।

पिंटू कुमार- मोहले निवासी मिर्जा चौकी महादेव वरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड।

गिरोह के सदस्यों के मोबाइल में करोड़ों के ट्रांजेक्शन का रिकार्ड मिला है। आरोपियों की गतिविधियां बिहार, झारखंड, दिल्ली, उप्र, मप्र, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और अन्य राज्यों में नोटिस की गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow