लगातार अनुपस्थित रहीं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विभाग ने किया बरखास्त....

Jul 16, 2024 - 20:35
Jul 16, 2024 - 20:40
 0  66

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- डॉ. आर.एस. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर कसकेला में कार्यरत अपर्णा साहू, की सेवा समाप्त कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि श्रीमती साहू, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 28 फरवरी से 12 जुलाई 2024 तक लगातार अनुपस्थित थी जिसके कारण उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। विकासखंड सूरजपुर के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर कसकेला में पदस्थ अपर्णा साहू के अनुपस्थिति पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर डॉ० प्रशांत सिंह के द्वारा उन्हें स्पष्टीकरण सहित कार्य पर उपस्थित होने हेतु कई बार नोटिस दिया गया परंतु उनके द्वारा पत्र का जवाब नहीं दिया गया।

साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के द्वारा भी अनुपस्थित रहने का कारण सहित जिला कार्यालय में अपनी उपस्थिति देने हेतु पत्र दिया गया था। परंतु उनके द्वारा नियत तिथि तक पत्र का जवाब के उपस्थिति नहीं दी गई। पूर्व में भी श्रीमती अपर्णा साहू के द्वारा कई बार उक्त कृत्य किये जाने पर पत्र जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा समझाईस देते हुए अंतिम चेतावनी दी गई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ मानव संसाधन नीति 2018 के कण्डिका 34.7 के तहत श्रीमती साहू की सेवा समाप्त की गई है। गौरतलब है कि कार्य पर लापरवाही बरतने वाले अन्य स्वास्थ्य अधिकारी / कर्मचारियों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से तत्काल मगाई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow