14 चक्का ट्रक चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Sep 4, 2025 - 15:09
 0  250
14 चक्का ट्रक चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

● "कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: "

     रायगढ़, 4 सितंबर 2025 । थाना कोतरारोड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए मूल्य की चोरी गई 14 चक्का ट्रक को महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एनएच 49 धनागर रोड के पास झाड़ियों में छुपाकर रखे गए ट्रक को बरामद किया।

      घटना 2 सितंबर की दोपहर की है जब ट्रक ड्रायवर मोहम्मद रमीज आलम ने अपनी टाटा कंपनी की 14 चक्का गाड़ी (क्रमांक CG 13 AB 6214) को सीएमओ तिराहा पर मरम्मत हेतु खड़ा किया था और घर भोजन करने चला गया था। शाम को लौटने पर ट्रक गायब मिला, जिसके बाद उसने थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 367/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

       आरोपियों की पतासाजी के लिए टीआई मोहन भारद्वाज ने टीम बनाकर क्षेत्र में मुखबीरों को सूचना देने लगाया गया, कल शाम ही पुलिस को मुखबिर सूचना पर एनएच 49 स्थित जेएसपीएल सीमेंट प्लांट के पास जंगल में चोरी की ट्रक खड़ी मिली। पुलिस टीम ने मौके से आरोपी आलोप सिंह (24 वर्ष) निवासी ग्राम मठखनिया, थाना मझौली, जिला सीधी (मप्र) को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों अनुज सिंह (22), आनंद सिंह (19), संतोष बैगा (21) और बिमल बैगा (24) के साथ मिलकर ट्रक चोरी करने की बात कबूल की। आलोप सिंह पहले ड्राइवर रह चुका है और सभी आरोपी घटना से एक दिन पहले ट्रेन से रायगढ़ पहुंचे थे। इनका मकसद ट्रक चोरी कर बेचने का था।

        पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रक को जब्त कर चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम तथा डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक टिकेश्वर यादव, राजेश खांडे और संदीप कौशिक की अहम भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow