महकुल समाज प्रमुख डमरूधर यादव का निधन

रायगढ़/ पत्थलगांव - महकुल समाज के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सर्व उत्कल समाज के वरिष्ठ डमरूधर यादव का कल अपराह्न दुखद निधन हो गया है। स्व डमरूधर यादव पत्थलगांव कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष तथा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष सहित विगत चार दशकों से विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से लगातार जनसेवा के कार्यों में सदेव अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है।
महकुल समाज के पूर्व अध्यक्ष डमरूधर यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए सर्व उत्कल समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा व प्रदेश संगठन महामंत्री सत्यदेव शर्मा ने श्री यादव के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। स्व श्री यादव छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत के म्यूजिक डायरेक्टर अमित प्रधान के ससुर जी हैं ।
What's Your Reaction?






