बंद मकान से तेज बदबू और खून के धब्बे मिलने से इलाके में मची सनसनी, पांच लाशें दफन होने की आशंका

फोरेंसिक जांच शुरू, पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल
रायगढ़। खरसिया के ठुसेकेला राजीव नगर में एक अत्यंत सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोहल्ले में लंबे समय से बंद पड़ी एक मकान से गंध और खून के धब्बे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जब स्थानीय लोग बदबू से परेशान होकर पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने घर को जबरन खुलवाया। अंदर से खून के अनेक धब्बे पाए गए, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधराम उरांव के परिवार के पांच लोगों की हत्या कर उन्हें घर में ही जमीन में दफन किया गया हो सकता है।
पुलिस इस पूरे मामले को हत्या से जोड़कर गंभीरता से देख रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाकर घर और उसके आसपास की मिट्टी की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, जमीन में खुदाई का कार्य नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही लाशों की संख्या और हत्या की वास्तविक वजह सामने आएगी। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर रखा है ताकि साक्ष्य सुरक्षित रह सकें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से वह मकान बंद पड़ा था, लेकिन कभी इस तरह की खौफनाक घटना की कल्पना नहीं की थी। घटना की खबर जैसे ही फैली, आस-पास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। हर कोई इस घटना के पीछे छिपे रहस्य को जानने को बेताब नजर आ रहा है। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। इस सनसनीखेज मामले की जांच अभी भी जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
What's Your Reaction?






