जोगीडीपा में नशीली इंजेक्शन बेचने वाली महिला गिरफ्तार

Sep 16, 2025 - 18:34
 0  451
जोगीडीपा में नशीली इंजेक्शन बेचने वाली महिला गिरफ्तार

महिला से बरामद इंजेक्शन और रकम, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

        *रायगढ़, 16 सितंबर* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस ने 15 सितंबर की रात नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके घर से नशीली इंजेक्शन पेंटाजोसिन के छह नग और बिक्री की रकम जब्त की है। कोतवाली पुलिस नशे के इस रैकेट के भंडाफोड़ करने में लगी हुई है ।

      जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जोगीडीपा पुलिया के पास रहने वाली रुकसार सारथी नामक महिला अपने घर में नशीली इंजेक्शन बुट्रम रखकर बेच रही है। मौके पर इंजेक्शन खरीदने आने-जाने वाले युवकों की हलचल भी देखी गई थी। टीआई द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराते हुए कोतवाली की टीम ने महिला के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर से सफेद कागज में लिपटा हुआ नशीली इंजेक्शन पेंटाजोसिन के छह नग, जिसकी कीमत लगभग 1200 रुपये और बिक्री की रकम 600 रुपये जब्त की गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे यह इंजेक्शन इंदिरा नगर रायगढ़ का एक व्यक्ति सौ रुपये प्रति नग की दर पर घर पर पहुंचाकर देता है, जिसे वह दो सौ रुपये में बेचती है।

           पुलिस ने बिना लाइसेंस अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन बेचने वाली आरोपी रुकसार सारथी पति यशवंत सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी जोगीडीपा रायगढ़ के खिलाफ अपराध क्रमांक 472/2025 धारा 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, सहायक उप निरीक्षक कोसो सिंह जगत, आरक्षक मनोज पटनायक, रोशन एक्का और महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज की अहम भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow