पुलिस की बड़ी कार्रवाई….38.50 लाख की अवैध संपत्ति फ्रीज….

Sep 25, 2025 - 07:40
 0  169
पुलिस की बड़ी कार्रवाई….38.50 लाख की अवैध संपत्ति फ्रीज….

बिलासपुर– जिले में नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत एक और बड़ी कार्यवाही अंजाम दी है। इस बार पुलिस ने आरोपियों की करोड़ों की अवैध संपत्ति को चिह्नित कर फ्रीज किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी कांति पांडे, निवासी चोरभट्ठी खुर्द, थाना सकरी पर एनडीपीएस एक्ट के तीन प्रकरण दर्ज हैं। उसने नशे के अवैध कारोबार से कमाई गई राशि से चोरभट्ठी खुर्द में 15 लाख रुपये का मकान और चोरभट्ठी कला में 21 लाख रुपये की जमीन खरीदी थी।

इसी तरह आरोपी दीपक गंडा, निवासी कोडपल्ला, अंबाभना (ओडिशा) के खिलाफ सकरी थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 533/2025 धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। उसके पास से अवैध गांजा बिक्री की 2.50 लाख रुपये नकदी भी जब्त की गई थी।

विवेचना के दौरान महज़ 50 दिनों के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें फ्रीज कर दिया। इन संपत्तियों की बाजार कीमत लगभग 38.50 लाख रुपये आंकी गई है। आगे की कार्रवाई के लिए सम्पूर्ण प्रकरण SAFEMA न्यायालय, मुंबई को भेजा गया है।

बिलासपुर जिले में अब तक एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई के तहत कुल 7 मामलों में 19 आरोपियों की संपत्तियां चिह्नित कर फ्रीज की जा चुकी हैं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 7.40 करोड़ रुपये है।

इस उल्लेखनीय कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी की अहम भूमिका रही। उनके उत्कृष्ट कार्य पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow