जिंदल के जनसुनवाई का जनप्रतिनिधि कम ठेकेदार कैसे करेंगे विरोध....?

Oct 2, 2025 - 12:30
 0  454
जिंदल के जनसुनवाई का जनप्रतिनिधि कम ठेकेदार कैसे करेंगे विरोध....?

रायगढ़ - तमनार ब्लाक में जब से जिंदल का उद्योग स्थापित हुआ है तब से इस क्षेत्र के जनप्रतिधियों को जिंदल ने इस उद्देश्य से ठेकेदार बना दिया कि कभी भी ऐसे जनप्रतिनिधि जो जिंदल के अंदर ठेकेदारी करते है वे विरोध ही न कर सकें। और यही स्थिति अब फिर देखने को मिल रही है इस माह के 14 तारीख को जिंदल की जनसुनवाई होने वाली है और इस क्षेत्र के जनप्रतिधि कम ठेकेदार किसी भी प्रकार का विरोध दर्ज नहीं करवा रहे है।

सूत्रों की माने तो इस क्षेत्र के कुछ सरपंच है जो इस उद्योग में ठेकदारी करते है और करोड़ों की कमाई कर रहीसी मारते है अब ऐसे में दिखावे के लिए विरोध तो करना ही पड़ेगा नहीं तो जिंदल की गुलामी का आरोप जो लगेगा इसलिए इसका उपाय यह निकाला गया कि हम विरोध तो करेंगे लेकिन दिखावटी। क्योंकि जनता के सामने विरोध करना भी एक मजबूरी है। 

सूत्रों की माने तो कुछ सरपंच ऐसे भी है जो जिंदल में अपनी गाड़ी भी चलवाते है और लेबर सप्लाई भी करते है और उसके बाद भी चंद पैसों के लिए जिंदल के खिलाफ ही बार बार विरोध के स्वर को बुलंद करते है लेकिन इस क्षेत्र की जनता अब जानती है थोड़ा बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे....?

सूत्रों की माने तो एक सरपंच ने मोटी रकम की मांग भी की है लेकिन मामला फिट नहीं बैठ रहा है इसलिए थोड़ा मायूसी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow