कल निकलेगा शाही संदल कमेटी व रायगढ़ जिले की तरफ से बाबा ( इन्शान अली शाह) शहंशाहे छत्तीसगढ़ का भव्य चादर यात्रा

रायगढ़ - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चादर यात्रा शुभारंभ कल से शुरू होने जा रहा है इंद्रा नगर से प्राम्भ होकर चांदमारी चौक मधुबन पारा चांदनी चौक होते हुए लूथरा शरीफ के लिए रवाना होगी 12 तारीख को रायगढ़ जिले की तरफ से चादर को बाबा इंसान अली की दरगाह पर पेश किया जाएगा जिसमें राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के जाने-माने प्रसिद्ध धुमाल केजीएन संस्कारधनी अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे
What's Your Reaction?






