बस्ती के बीच फटाका गोदाम में देर रात लगी भीड़....?

रायगढ़ के सोनिया नगर में एक फटाका गोदाम है लेकिन गोदाम कम दुकान ज्यादा रहता है दीपावली का सीजन आते ही इस गोदाम कम दुकान में सैकड़ों की भीड़ होती है जिसके कारण पूरा सड़क जाम रहता है इस कारण मोहल्ले वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रायगढ़ शहर में शायद रात 10 बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति रहते है लेकिन आज रात 11 बजने वाले है और इस फटाका गोदाम की भीड़ देख आप भी दंग रह जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि अभी यह गोदाम खुल रहा है या बंद हो रहा है।
सूत्रों की माने तो शहर के हर अधिकारी कर्मचारी तक यहां से फटाका की सप्लाई होती है जिसके कारण कोई भी इस गोदाम में कार्यवाही करने से परहेज करते है। आखिर इतनी रात तक फटाका गोदाम को खोलने की अनुमति कौन देता है....?
What's Your Reaction?






