जिला जेल में दवाई सप्लाई मामले में समाजसेवी हॉस्पिटल संचालक पर नहीं हुई कार्यवाही...?

रायगढ़ - रायगढ़ जिले में समाज सेवा करने वाली बहुत से संस्थाएं हैं जो जरूरत के हिसाब से गरीब व मध्यम वर्गी इलाके में सहयोग व आवश्यकता अनुसार सामग्री उपलब्ध कराते हैं लेकिन कुछ समाजसेवी ऐसे भी होते हैं जो पहले तो समाज सेवा करते हैं और बाद में उसे जगह-जगह अपनी उपलब्धि बताते नहीं थकते हैं ऐसा ही एक मामला आज से लगभग 1 साल पहले संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक के द्वारा एक पत्रकार वार्ता में अपने समाजसेवी कार्यों का बखान करते हुए यह कहते देखे गए और सुने गए की जिला जेल में जो दवाइयां सप्लाई होती थी वह क्वालिटी अच्छी नहीं है और तब इन समाज सेवायों ने लगभग 27000 रुपए की दवाई जिला जेल प्रबंधन को सौंप थी। इस मामले में न्याय स्वर न्यूज़ ने इस समाचार को प्रमुखता से उठाया था उसके बाद आनंद-फानन में जेल प्रबंधन ने इस बात का खंडन भी किया की किसी भी समाजसेवी ने जिला जेल को किसी भी प्रकार की दवाई नहीं दी है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल या उड़ता है की जिला जेल को सार्वजनिक स्थल पर बदनाम करना कहां तक सही है और अगर यह समाजसेवी वहां दवाई सप्लाई नहीं किए हैं तो फिर जिला जेल प्रबंधन ऐसे समाजसेवियों पर कार्रवाई करने से क्यों बच रहा है किसी की समस्या पड़े हैं एक वर्ष गुजरने के बाद भी इन समाजसेवियों पर कार्रवाई न करना जिला जेल प्रशासन पर एक सवालिया निशान खड़ा करता है की क्या इन समाज सेवायों के सहारे ही जिला जेल के स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है और अगर यह बात गलत है तो जिला जेल प्रशासन को ऐसे समाजसेवियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे कोई भी भविष्य में ऐसे अनर्गल आरोप जिला जेल प्रशासन पर ना लगा सके।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक को टच करें...
https://youtube.com/shorts/cHrgjVwlEMU?si=ICWT0cW_aKsxDOpv
What's Your Reaction?






