देश की सीमा से लेकर समाज के मंच तक सेवा का संकल्प — किशोर कुमार चौहान

सेना में 17 वर्षों तक देशभक्ति की मिसाल बने किशोर कुमार चौहान, अब चौहान समाज रायगढ़ के अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदार”
रायगढ़, छत्तीसगढ़:
देश की सरहदों पर 17 वर्षों तक वीरता, निष्ठा और समर्पण के साथ सेवा देने वाले सेवानिवृत्त सैनिक किशोर कुमार चौहान आज समाज के लिए एक नई जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं।
देश सेवा का उनका जज़्बा सिर्फ वर्दी तक सीमित नहीं रहा — रिटायरमेंट के बाद उन्होंने पत्रकारिता को माध्यम बनाकर समाज के हर वर्ग की आवाज़ बनना शुरू किया।
अब उन्होंने चौहान समाज रायगढ़ के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की है ताकि अपने अनुभव, अनुशासन और समाज सेवा की भावना से समाज को नई दिशा और नई ऊंचाई दी जा सके।
17 साल देश की रक्षा में समर्पित जीवन
किशोर कुमार चौहान का जीवन साधारण नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त की कहानी है।
उन्होंने भारतीय सेना में 17 साल तक सेवा करते हुए भारत माता की रक्षा में अपना हर क्षण समर्पित किया। देश के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में तैनात रहकर उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी और साहस के साथ निभाया।
उनका सैन्य जीवन उन्हें न केवल बहादुर बना गया, बल्कि एक अनुशासित, नेतृत्वकर्ता और सेवा भाव से भरपूर इंसान भी।
पत्रकारिता से जनता की आवाज़ बिना रुके, बिना झुके
सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद जब कई लोग आराम की ज़िंदगी चुनते हैं, किशोर कुमार चौहान ने समाज की सेवा का नया रास्ता चुना पत्रकारिता।
उन्होंने कलम को हथियार बनाया और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना शुरू किया:
गांवों की दुर्दशा
बेरोजगारी से जूझते युवा
स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली
महिलाओं की सुरक्षा
शिक्षा की कमी, सरकारी अनदेखी
उन्होंने हर वर्ग की समस्या को साहसपूर्वक उठाया, चाहे मामला कितना भी संवेदनशील या ताकतवरों के खिलाफ क्यों न हो।
उनकी आवाज़ ने कई बार प्रशासन को मजबूर किया कि वे कार्रवाई करें, और यही उन्हें एक सच्चे जनसेवक और समाज के प्रहरी के रूप में स्थापित करता है।
अब समाज को नई दिशा देने का संकल्प — अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी
आज जब समाज दिशाहीन हो रहा है, जब युवाओं को मार्गदर्शन की ज़रूरत है, जब चौहान समाज को एकजुट और सशक्त नेतृत्व की दरकार है —
ऐसे समय में किशोर कुमार चौहान जैसे अनुभवी, ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति का आगे आना समाज के लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने चौहान समाज रायगढ़ के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी इसलिए रखी है ताकि वे समाज को संगठित कर सकें, उसे सम्मान, पहचान और प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ा सकें।
कौन हैं किशोर कुमार चौहान? — एक संक्षिप्त परिचय
नाम: किशोर कुमार चौहान
निवास स्थान: सिंघनपुर. खरसिया, जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़
सेना सेवा अवधि: 17 वर्ष (भारतीय सेना में)
सेवा के बाद कार्य: पत्रकारिता, जनसेवा, सामाजिक जागरूकता
उद्देश्य: चौहान समाज को संगठित, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना
छवि: ईमानदार, निडर, अनुशासित, सरल, जनहितैषी
समाज में सम्मान और समर्थन की लहर
आज चौहान समाज के हर कोने से आवाज़ उठ रही है —
हमें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो हमारे दुःख-सुख को समझे, जो हमारे बीच से निकला हो, जो हमारे लिए लड़े, और जो समाज को जोड़ सके।”
किशोर कुमार चौहान उस भरोसे का नाम है।
उनके निर्भीक पत्रकार, सेवा में तपे हुए सैनिक, और जनता के हितैषी सेवक होने की पहचान उन्हें सबसे अलग और सर्वश्रेष्ठ बनाती है।
समाज से अपील
चौहान समाज के सभी भाई-बहनों से अपील है कि
देश की रक्षा करने वाले इस सच्चे सिपाही को,
समाज की सेवा में आगे आने का अवसर दें।
किशोर कुमार चौहान को रायगढ़ जिले के चौहान समाज के अध्यक्ष पद पर आपका समर्थन न सिर्फ एक व्यक्ति को मिलेगा, बल्कि पूरा समाज प्रगति की ओर बढ़ेगा।
अब समय आ गया है कि हम सभी
???? एकजुट हों,
???? एक सही नेतृत्व चुनें,
???? और चौहान समाज को एक नई दिशा दें।
What's Your Reaction?






