छत्तीसगढ़ पुलिस में हाई प्रोफाइल सेक्स और ब्लैकमेलिंग मामले की जांच शुरू

रायपुर। पुलिस महकमे में उठे हाई प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल और ब्लैकमेलिंग के आरोपों को छत्तीसगढ़ सरकार ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है। 2001 बैच के सीनियर आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। डॉ. छाबड़ा ने मामले की बिंदुवार जांच शुरू कर दी है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।
मामले में 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। शिकायत बिलासपुर के एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी द्वारा की गई है। महिला का दावा है कि डांगी पिछले सात वर्षों से उसे शारीरिक रूप से उत्पीड़ित कर रहे हैं। साथ ही, उसके पास डांगी के खिलाफ कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य भी हैं, जिनमें निजी पलों के अश्लील वीडियो शामिल हैं।
इस मामले में यह पहला अवसर माना जा रहा है जब किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अश्लील वीडियो के साथ शिकायत दर्ज हुई है। इसके अलावा, जानकारी मिली है कि डांगी ने पहले डीजीपी अरुणदेव गौतम को महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी। डांगी का कहना था कि महिला लगातार उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और उनके घर व जीवन को नर्क बना दिया है।
डांगी ने बताया आरोपों को बेबुनियाद बताया
पुलिस विभाग में पदस्थ एक SI की पत्नी ने IG डांगी के खिलाफ DGP के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई है इस शिकायत के आधार पर पुलिस प्रशासन ने विभागीय जांच भी शुरु कर दी है वहीं, IG रतनलाल डांगी का इन आरोपों को लेकर कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं महिला ब्लैकमेल करती थी, जिसकी शिकायत की थी उससे बचने के लिए अब महिला ने यह शिकायत की है।
आईपीएस डांगी ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी
आईपीएस रतनलाल डांगी ने आरोप लगाने वाली सब इंस्पेक्टर की पत्नी के विरुद्ध डीजीपी अरुण देव गौतम को पूरे घटनाक्रम का 14 बिंदुओं में ब्यौरा उसकी शिकायत के पहले ही दे दिया था. इस चिट्ठी में उन्होंने महिला और इसमें शामिल अन्य अज्ञात लोगों पर ब्लैक मेलिंग, मानसिक प्रताड़ना, आपराधिक धमकी समेत कई आरोप लगाए हैं।
आईपीएस छाबड़ा और कुर्रे करेंगे मामले की जांच
आईपीएस रतनलाल डांगी के खिलाफ सब इंस्पेक्टर की पत्नी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू हो गई है 2001 बैच के आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा के अलावा आईपीएस मिलना कुर्रे को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।
What's Your Reaction?






