स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत घरघोड़ा में रक्त दान शिविर संपन्न

Oct 1, 2025 - 11:42
 0  87
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत घरघोड़ा में रक्त दान शिविर संपन्न

अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा ने भी रक्त दान कर समाज में संदेश दिया व लोगों को प्रेरित किया।

 घरघोड़ा :- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मध्यप्रदेश के धार जिले से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की थी, जो कि पूरे देश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में रक्त दान शिविर व चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 आज के इस रक्त दान शिविर व चश्मा वितरण कार्यक्रम में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया, भाजपा जिला के अध्यक्ष अरुण धर दीवान, भाजपा जिला के महामंत्री जतिन साव, भाजपा जिला के उपाध्यक्ष नरेश पंडा, भाजपा जिला के वरिष्ठ नेता रथुगुप्ता, भाजपा जिला के पूर्व महामंत्री सतीश बेहरा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य जैनेश्वर मिश्रा, सुनील सिंह ठाकुर व राजेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।

आज के कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का स्वागत बीएमओ डॉ. सेत राम पैंकरा, डॉ अजय राठिया, डॉ ज्योत्सना गुप्ता, रोहित डनसेना, डॉ नागेंद्र नायक, आर्ची इक्का, विजय बेहरा, श्रीमती गीता साहू, मंजुलता कुजूर, मितानिन प्रोग्राम के समस्त मितानिन, बीसी, एमटी और मितानिन शहरी क्षेत्र व समस्त अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा किया गया, उसके पश्चात अतिथियों द्वारा रक्त दान कर रहे लोगों से मुलाकात कि व उनके द्वारा किए जा रहे नेक कार्य पर उनकी सराहना व शुभकामनाएं दी। इसी दौरान अतिथियों द्वारा अस्पताल का भ्रमण कर वहां उपस्थित मरीजों का भी हाल-चाल जाना। तत्पश्चात सांसद व उपस्थित अतिथियों ने चश्मा वितरण कर रक्त दान किए युवाओं को प्रशस्ति पत्र वितरण किया।

अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा ने भी रक्त दान कर समाज में संदेश दिया व लोगों को प्रेरित किया।

 उक्त रक्तदान शिविर में पत्रकार जगत से गौरी शंकर गुप्ता, संदीप सिंह, अंबिका सोनवानी का विशेष सहयोग रहा।

 आज के इस शिविर में मुरली राठिया, हंस राज गुप्ता, राजेश बेहरा, गगन ठाकुर, रितेश शर्मा, शशिभूषण सिंह ठाकुर, चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी, भोलू उरांव, यश सिन्हा, बीरबल, महेश, उमेश, राजकुमार, चंद्रशेखर, कमलेश गुप्ता, धीरेन्द्र, मुरली प्रधान, पवन, हिमाचल, श्रीवास, राजू, राकेश बेहरा का सहयोग रहा।

 आज के इस कार्यक्रम में घरघोड़ा के मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल, नरेश बेहरा, डोले पटेल, समय नाथ माझी, ऋषि बेहरा, टिंकू सोनी, अवधेश ठाकुर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow