सुसाइड नहीं कर सकता मेरा बेटा... लापता छात्र का GGU के तालाब में मिला शव, पिता और भाई ने लगाए गंभीर आरोप
बिलासपुर के गुरु घासीदास युनिवर्सिटी के लापता छात्र का शव परिसर के तालाब में मिला है। उसकी पहचान बिहार के सारण जिले के अर्सलान अंसारी के रूप में हुई है। इस पूरे मामले को लेकर पिता का कहना है कि उनका बेटा अत्महत्या नहीं कर सकता। विश्वविद्यालय प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
तालाब में मिला लापात छात्र का शव....
3 दिन बाद हो सकी शव की पहचान.....
विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगे आरोप....
बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जीजीयू) कैंपस स्थित तालाब में मिले युवक के शव की शिनाख्त विवेकानंद हॉस्टल में रहने वाले छात्र अर्सलान अंसारी के रूप में उसके पिता ने की है। वह बीएससी फिजिक्स विभाग का छात्र था, जो 21 अक्टूबर से लापता था।
रविवार को सिम्स मच्यूरी में उसके पिता अर्शद अय्यूब अंसारी ने शव की पहचान की। शव की हालत बेहद खराब थी। स्वजन ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस दोनों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।
बिहार के सारण में रहने वाले अर्सलान के पिता अर्शद अय्यूब ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में मेधावी था और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ था। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी मौत के लिए यूनिवर्सिटी के कुलपति आलोक चक्रवाल, कुलसचिव एएस रणदीवे, हास्टल वार्डन और पूरा प्रशासन जिम्मेदार है।
छात्र के पिता का कहना है कि 21 अक्टूबर को अर्सलान के गायब होने की जानकारी यूनिवर्सिटी प्रबंधन को दी गई थी। इसके बाद भी प्रबंधन न तो खोजबीन की और न ही परिवार को कोई सूचना दी। स्वजन को अर्सलान के गुम होने की खबर यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों से मिली।
मृतक के परिजन जब बिलासपुर पहुंचे और प्रबंधन से पूछताछ की कोशिश की, तो उन्हें टाल दिया गया। इसके बाद 24 अक्टूबर को जब कैंपस के तालाब में एक शव मिला, तब परिवार को अंदेशा हुआ कि वह अर्सलान हो सकता है। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल था। रविवार को स्वजन ने सिम्स में शव की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम कराया गया।
एफआईआर दर्ज करने से पुलिस ने किया इनकार....
पोस्टमार्टम के दौरान सिम्स मच्यूरी में भारी भीड़ और गहमागहमी रही। मृतक के पिता और स्वजन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी शुरुआत से उनकी कोई मदद नहीं की। जब उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की, तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया।
इसके बाद स्वजन ने कोनी थाने में कुलपति, कुलसचिव और वार्डन के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन अब मामले को दबाने में जुटा है। स्वजन अर्सलान का शव लेकर रविवार शाम अपने गृहग्राम बिहार के लिए रवाना हो गए।
भाई ने लगाया बंधक बनाकर रखने का आरोप....
छात्र अर्सलान के भाई गौहर अंसारी ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह शनिवार को भोपाल से बिलासपुर पहुंचा, तो प्रबंधन के कुछ कर्मचारियों ने उसे सिम्स लाकर शव दिखाया। इसके बाद दोपहर एक बजे के करीब उसे गाड़ी में बैठाकर यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित गेस्ट हाउस ले गए। वहां न किसी से मिलने दिया गया और न बाहर निकलने की अनुमति दी गई।
रात करीब आठ बजे उसने स्वजन से फोन पर संपर्क किया, तब जाकर उसे सरकंडा में अपने परिचित के घर जाने दिया गया।गौहर का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन लगातार गुमराह कर रहा था और उन्हें सच्चाई से दूर रखने की कोशिश कर रहा था।
शव क्षत-विक्षत, सिर पर चोट की आशंका....
पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों के मुताबिक, शव पांच से छह दिन पुराना था। पानी में लंबे समय तक डूबे रहने और दो दिन तक मच्यूरी में रखे रहने के कारण शव खराब स्थिति में था। मांस गल गया था और चमड़ी उधड़ चुकी थी। इस वजह से कट या चोट के निशान स्पष्ट नहीं दिख रहे थे।
हालांकि, सिर की हड्डी पर चोट के निशान जरूर है। यह या तो किसी चोट से या तालाब में पत्थर से टकराने से हुई हो सकती है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी नहीं की गई है, और विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।
What's Your Reaction?

