कुंजेमुरा में अदाणी फॉउंडेशन के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

Oct 27, 2025 - 17:34
 0  2
कुंजेमुरा में अदाणी फॉउंडेशन के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

- महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल

- आर्थिक रूप से मजबूत होंगी महिलाएं और किशोरियां

तमनार, रायगढ़, 27 अक्टूबर 2025 — अदाणी फाउंडेशन की ओर से गारे पेलमा- तीन खनन परियोजना के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंजेमुरा स्थित सिदारपारा सामुदायिक भवन में अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के माध्यम से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह पहल महिलाओं और किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने और आजीविका के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से आसपास के क्षेत्र की कुल 60 महिलाएं और किशोरियां सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को बैग और सिलाई किट प्रदान किए गए। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को सिलाई कौशल में दक्ष बनाना है ताकि वे आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बन सकें। 

कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य श्रीमति यज्ञसेनी उमेश सिदार एवं ग्राम पंचायत कुंजेमुरा की सरपंच श्रीमति संजुक्ता ललित खेश ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उमेश सिंह सिदार, उप सरपंच श्री दिनेश्वर निषाद, श्रीमति रत्ना निषाद, श्रीमति सुमन निषाद, श्रीमति सरला सिदार, श्री जय सिंह सिदार सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महाजेनको से श्री खोपरा गड़े एवं सीएसआर प्रमुख श्री मनीष शुक्ला सहित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की पूरी टीम भी कार्यक्रम में शामिल रही।

अदाणी फाउंडेशन की यह पहल महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समानता की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास है, जो आने वाले समय में युवाओं के जीवन को नई दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य हमेशा से समुदाय के साथ मिलकर उनके विकास में योगदान देना रहा है। यह प्रशिक्षण केंद्र महिलाओं को न केवल कौशल प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त भी बनाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow