IPS डॉ. संतोष सिंह की किताब “संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयास” का दिल्ली में हुआ प्रकाशन, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और डीजीपी को भेंट की प्रति
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. संतोष सिंह की किताब “संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयास” का प्रकाशन दिल्ली के प्रतिष्ठित मानक पब्लिकेशन द्वारा किया गया है। किताब में संयुक्त राष्ट्र के शांति-निर्माण मिशनों और उनके वैश्विक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई है।
पुलिस मुख्यालय में डीआईजी सीसीटीएनएस/एससीआरबी के रूप में पदस्थ आईपीएस डॉ. संतोष सिंह ने अपनी किताब की प्रति माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डीजीपी अरुण देव गौतम को भेंट की।
डॉ. सिंह की यह किताब संयुक्त राष्ट्र के शांति सुदृढ़ीकरण (पीस बिल्डिंग) मिशनों की भूमिका और उनके धरातलीय प्रभावों का गहन विश्लेषण करती है। उन्होंने बताया कि 21वीं सदी में दुनिया को केवल “पीस कीपिंग” नहीं, बल्कि “पीस बिल्डिंग” यानी स्थायी शांति निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
किताब नीति-निर्धाताओं, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी मानी जा रही है, क्योंकि इसमें युद्धग्रस्त और हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में शांति बहाली के व्यावहारिक पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया है।
भारत की संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में ऐतिहासिक भूमिका का भी इस पुस्तक में उल्लेख है — जहाँ भारत 1950 से अब तक 49 मिशनों में करीब 2 लाख शांतिसैनिक भेज चुका है।
डॉ. सिंह ने अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान जेएनयू से एमफिल, बीएचयू से एमए और हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनके कई शोधपत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।
आईपीएस डॉ. संतोष सिंह की यह पुस्तक न केवल संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों पर नई दृष्टि प्रस्तुत करती है, बल्कि भारत की वैश्विक भूमिका को भी रेखांकित करती है।
What's Your Reaction?

