जनता के वादों पर खरा नही उतरते राठिया, जिंदल को मिलता है बल
लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं विनास हुआ है
रायगढ़ - तमनार ब्लाक में जिंदल की मनमानी चरम सीमा पर रही जब सत्यानंद राठिया विधायक थे तब जनता की कोई बात नही सुनी जाती थी इसी का परिणाम था कि जनता ने एक बार चुनाव में वोट नहीं दे कर अपने गुस्से को जाहिर किया था। फिर एक बार जनता ने माफ करते हुए सुनिती सत्यानंद राठिया को विधायक बनाया था लेकिन उसके बाद भी पुराने आदत नहीं छूटती यह कहावत सही है इसलिए जनता के साथ धोखा ही मिला था लेकिन इस बार पार्टी के ही नेता राठिया परिवार को टिकट नही देने का गुहार आला नेताओं के पास लगा रहे थे लेकिन आला नेताओं को शायद जनता या कार्यकर्ताओं से कोई बस्ता नही इसलिए इस बार फिर राठिया परिवार को ही टिकट दी गई है ऐसे में एक बात सामने आती है क्या जो नेताओं जनता की बातों को नजर अंदाज करते है ऐसे नेता को विधायक बनना चाहिए या नही या जनता के हाथों में है।
लोगो की माने तो राठिया के विधायक रहते जिंदल को भारी सहयोग मिला और जिंदल की खूब तरक्की हुई कही ऐसा तो नही की जिंदल ही चाहता है कि राठिया परिवार ही विधायक बने।
What's Your Reaction?