स्थानीय शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस समारोह का संयुक्त आयोजन

Nov 29, 2023 - 08:22
 0  47
स्थानीय शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस समारोह का संयुक्त आयोजन

सीपत। स्थानीय शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत जिला बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना और हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस समारोह का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ आर एस खेर थे, अध्यक्षता डॉ. हेमन्त पाल घृतलहरे विभागाध्यक्ष हिन्दी ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. नीना वखारिया, प्रो. आर एन पटेल, प्रो. श्वेता पंड्या, प्रो. शुभा मिश्रा, प्रो. के वेणु आचारी, प्रो. हेमपुष्पा नायक, सोनम शर्मा, पवन कांत, आशुतोष गुप्ता पत्रकार की गरिममय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शत्रुहन घृतलहरे ने किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कराया गया। सौरभ राजा धीवर और रश्मि ठाकुर ने गीत कविता और भाषण प्रस्तुत किया। डॉ हेमन्त पाल घृतलहरे ने संविधान जागरूकता व छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित गीत और कविता प्रस्तुत किया।संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ भारतीय संविधान के कारण ही हमारा देश महान है, संविधान को पढ़ना समझना अपनाना और बगराना है, संविधान का पालन ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। छत्तीसगढ़ी के राजभाषा बनने से छत्तीसगढ़िया लोगों में आत्मसम्मान का विकास हुआ है। मुख्य अतिथि डॉ राजीव शंकर खेर ने छत्तीसगढ़ी में अपना उदबोधन देते हुए लोकभाषा और राजभाषा के रूप में छत्तीसगढ़ी की विशेषताओं को रेखांकित किया और संविधान पालन हेतु प्रेरित किया। प्रो. शत्रुहन घृतलहरे ने संविधान क्विज की चर्चा की तथा छत्तीसगढ़ी में कविता पढ़ी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत यादव, अजय पाण्डेय, आदित्य साहू, दिव्या साहू, ऊषा बिंझवार, रानी रात्रे, दीपक राठौर, साक्षी बंजारे, सागर, लक्ष्मी एवं अन्य छात्र छात्राओं और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow