मां अष्ट महालक्ष्मी वैष्णवी धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

Dec 10, 2023 - 19:01
 0  24
मां अष्ट महालक्ष्मी वैष्णवी धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

रायगढ़ - - शहर के पंडरीपानी स्थित नवनिर्मित राज्य प्रसिद्ध माँ अष्टलक्ष्मी वैष्णवी धाम मंदिर में अनवरत पांच दिनों तक मूर्ति प्राण - प्रतिष्ठा व भजन संध्या का आयोजन मंदिर के प्रमुख आचार्य व जिले के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं रविभूषण शास्त्री के सानिध्य में किया गया।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया। वहीं आज समापन के दिन मंदिर में माता महालक्ष्मी की पूजा - अर्चना करने के बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद बड़ी श्रद्धा से ग्रहण किया।

प्रतिस्थापित माता की मूर्तियां - - माँ अष्टलक्ष्मी वैष्णवी धाम परिसर के मनभावन मंदिर में विधि विधान से वैदिक परम्परा अनुरुप माँ अष्टलक्ष्मी अष्ट महालक्ष्मी, मां वैष्णवी, दसमहाविद्या देवी, मां मंगला, मां विमला, मां कमला, जय, विजय द्वारपाल व भैरो बाबा की जीवंत मनभावन व आकर्षक मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुयोग्य पंडितों के सानिध्य में की गई है। वहीं विगत 9 दिसंबर को मूर्ति प्रतिष्ठा हुई जिसमें शहर के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया इसके पश्चात आज 10 दिसंबर को पूर्णाहुति के बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।

सुबह से लगा श्रद्धालुओं का रेला - - मंदिर में सुबह से ही दर्शन - पूजन करने हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे। वहीं मंदिर परिसर के बाहर मेला सा माहौल रहा। जिसका सिलसिला शाम तक चलता रहा। वहीं आचार्य सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं रविभूषण शास्त्री ने समाज के सभी श्रद्धालुओं के प्रति व मंदिर समिति के सभी सदस्यों को पांच दिवसीय इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किए। वहीं दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने आचार्य पं रविभूषण शास्त्री के इस नेक पहल की सराहना कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow