विधि विधान से हुई माँ अष्टलक्ष्मी मूर्ति प्राण - प्रतिष्ठा
आज मंदिर परिसर में महाभंडारा
रायगढ़ - - शहर के पण्डरीपानी स्थित नवनिर्मित राज्य का पहला ऐतिहासिक मां अष्ट महालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम में पांच दिवसीय धार्मिक पूजा - अर्चना का विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है। जो आज 10 दिसंबर तक चलेगा। धार्मिक इस भव्य आयोजन के अंतर्गत माता अष्ट महालक्ष्मी की मनभावन जीवंत प्रतिमा की प्राण- प्रतिष्ठा हुई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुगण बड़ी श्रद्धा से शामिल हुए।
विधिवत हुई पूजा - - धार्मिक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत माँ अष्टलक्ष्मी वैष्णवी धाम मंदिर परिसर में आचार्य पं रविभूषण शास्त्री के सानिध्य में 21 सुयोग्य वैदिक पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वेदी पूजा - अर्चना की गई । जिसमें शहर के सैकड़ों यजमान बड़ी श्रद्धा से शामिल हुए और पूरा मंदिर परिसर पवित्र मंत्रोच्चार व माता के जयकारे से गुंजायमान हो गया।
श्रद्धा से हुई मूर्ति प्राण - प्रतिष्ठा - - माँ अष्टलक्ष्मी वैष्णवी धाम परिसर के मनभावन मंदिर में आज विधि विधान से वैदिक परम्परा अनुरुप माँ अष्टलक्ष्मी अष्ट महालक्ष्मी, मां वैष्णवी, दसमहाविद्या देवी, मां मंगला, मां विमला, मां कमला, जय, विजय द्वारपाल व भैरो बाबा की चित्ताकर्षक मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुयोग्य पंडितों के सानिध्य में मूर्ति प्रतिष्ठा हुई व मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज और अन्य जिलों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए। वहीं आज 10 दिसंबर को पूर्णाहुति व महाआरती भंडारा का आयोजन होगा। श्री शास्त्री ने समाज के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किए हैं। धार्मिक इस आयोजन को भव्यता देने में मंदिर के सभी सदस्यगण जुटे हैं ।
What's Your Reaction?